युवक युवती परिचय सम्मेलन रायपुर में सतगुरू कैलेण्डर का व्यापक प्रचार प्रसार हुए

युवक युवती परिचय सम्मेलन रायपुर में सतगुरू कैलेण्डर का व्यापक प्रचार प्रसार हुए
  छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर। 28 फरवरी 2022, प्रदेश स्तरीय सतनामी समाज की प्रति वर्ष के भांति 27 फरवरी को शहीद स्मारक भवन रायपुर में गुरू घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी न्यू राजेंद्र नगर रायपुर के द्वारा कार्यक्रम आयोजन किया गया था।
जिसमें प्रदेश भर के विभिन्न स्थानों से विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन में अपने जीवन साथी की तलाश में एक मंच पर मौजूद हो अपना परिचय देते हुए अपनी पसंद को बताते हुए जीवन साथी चुनने की इच्छा जताई गई। इसी क्रम में वहां छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के हृदय स्थल महादेव घाट रायपुरा से 2017 से नियमित रूप से प्रकाशित सतगुरू कैलेण्डर की पंचम संस्करण को लोगों के बीच प्रचार प्रसार कर मांग पर स्टाल लगा कर संपादक असकरन दास जोगी द्वारा सतनाम धर्म संस्कृति महत्वपूर्ण सारगर्भित जानकारी से सुसज्जित को ध्यान आकर्षित हुए व्यापक रूप में प्रसारित की गई।
श्रीमती शकुन डॉ.शिवकुमार डहरिया अध्यक्ष राजश्री सदभावना समिति रायपुर, शशी बाला सोंकेवरे, रेणु जांगड़े, रायगढ़ से बानू खूंटे, लोक गायक कलाकार दास मनोहर घृतलहरे ने सतगुरू कैलेण्डर लेकर समाज में अधिक संख्या में प्रचार प्रसार के लिए विमोचन किया। विभिन्न स्थानों से पहुंचे समाज के लोगों द्वारा सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक विकास उत्थान महत्वपूर्ण जानकारी से संग्रहीत सतगुरू कैलेण्डर को लिए।