प्रमोशन में आरक्षण रोस्टर लागू कराने जैजैपुर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन की गई

प्रमोशन में आरक्षण रोस्टर लागू कराने जैजैपुर
    में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन की गई
    छत्तीसगढ़ महिमा जैजैपुर। 1 मार्च 2022, जिले जांजगीर चांपा के विधान सभा क्षेत्र जैजैपुर में क्षेत्रीय विधायक केशव प्रसाद चंद्रा व बहुजन समाज पार्टी के संयुक्त नेतृत्व में जैजैपुर मुख्यालय में सैकड़ों से अधिक संख्या में  विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ता पदाधिकारी जन प्रतिनिधियों के गरिमा मय उपस्थिति में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।  प्रमोशन में आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं करते हुए दिये जा रहे प्रमोशन को बंद करने और प्रमोशन में आरक्षण रोस्टर लागू करने के लिए उपस्थित जन प्रतिनिधियों द्वारा सामूहिक रूप से महामहिम राज्यपाल के नाम से जैजैपुर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर दाऊ राम रत्नाकर पूर्व विधायक पामगढ़, मनहरण मनहर विधायक प्रतिनिधि, भगवान दास किशोर सामाजिक कार्यकर्ता,सहित विभिन्न स्थानों से पहुंचे ग्रामीण जन प्रतिनिधियों बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ता पदाधिकारी गण उपस्थित रहे थे।