ग्राम कोसरंगी में संत रविदास जयंती मांघी पुन्नी गुरू पूर्णिमा कार्यक्रम आयोजन संपन्न
छत्तीसगढ़ महिमा आरंग। 18 फरवरी 2022, जिला रायपुर के आरंग विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कोसरंगी के बस स्टैंड बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर भवन में बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर महापुरुषों की स्वाभिमान मंच के तत्वधान में विगत दिनों 16 फरवरी को संत शिरोमणि संत रविदास की जयंती व मांघी पुन्नी गुरू पूर्णिमा समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी अतिथियों ने संत रविदास जयंती पर उनके सतोपदेश अमृतवाणी सिद्धांत को अपने उद्बोधन में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए उनके बताएं सत मार्ग में चल मानव जीवन को सफल बनाते हुए समाज को शिक्षा संगठन संघर्ष के क्षेत्र में विकास के दिशा में आगे बढ़ाने पर जोर दिया गया।
इस अवसर पर मुख्यातिथि गुणदेव मैरिसा सभापति उद्योग एवं सहकारिता) धरसिवा,विशिष्ट अतिथि उमेश सोनवानी प्रदेश महासचिव भीमरेजिमेंट,अध्यक्ष्यता भूखन लहरी व अन्य अतिथि ढेलू नारंग वरिष्ट बहुजन विचारक समाज सेवक,जुगेश चंद्रदास गुरुजी, मौलाना साहब,श्रवण कुमार घृतलहरे संपादक प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव रायपुर,मोहन बंजारे,अजय साययतोडे व महिला सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमति कौशल्या गेंडरे,श्रीमती सविता डहरिया,श्रीमती आरती बंजारे,संगीता लहरी,खेलन लहरी,घनश्याम लहरी,मोहनपाल,नेगूर सोनवानी,लक्ष्मीनारायण सोनवानी,जेठू चेलक,मेहतर कुर्रे,बलदाऊ साहू,मणिपाल,संतराम सेन,तोमेश साहू,निलेश चंद्राकर, एवं समिति के कार्यकर्ता गण सहित आस पास क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से सामाजिक कार्यकर्ता वरिष्ठ नागरिक गण महिलाएं पुरुष बच्चे अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे। मंच संचालक अध्यक्ष सुकदेव प्रसाद बंजारे,
डॉ.के.पी.साहू ने करते हुए अभार प्रदर्शन व्यक्त करते हुए सभी अतिथियों का अमूल्य योगदान समय देने पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन की गई।