साईं ट्रस्ट उड़ीसा द्वारा मुंगेली में संचालित कार्यालय सील,बिना अनुमति के साईं ट्रस्ट उड़ीसा द्वारा ,कुपोषित बच्चों के सर्वे के लिए महिला समन्वयक व सहायक की भर्ती के नाम पर लिए जा रहे थे आवेदन

मुंगेली पुलिस द्वारा सांई ट्रस्ट के नाम से फर्जी नौकरी लगाने वाले गिरोह का भाण्डाफोड़

अरविंद कुमार ,स्टेट हेड
मुंगेली / छ.ग. महिमा
/ मुंगेली /  मुंगेली जिले के पुलिस अधीक्षक डी.आर.आचला एवं अनु अधिकारी पुलिस मुंगेली एस . आर . धृतलहरे को मुखबीर सूचना मिली थी गोविन्द पेट्रोल पंप के पास साई ट्रस्ट के नाम पर कुछ फर्जी लोग भोले भाले ग्रामीण व्यक्तियों को फर्जी नौकरी लगाने के नाम पर रकम की वसूली कर रहे थे की सूचना पर  डी.आर.आचला द्वारा थाना प्रभारी सिटी कोतवाली संजीव ठाकुर के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रार्थिया प्रतिमा पात्रे निवासी गोपतपुर लिखित रिपोर्ट पर कार्यवाही वास्ते गोविन्द पेट्रोल पंप मुंगेली की ओर टीम रवाना किये थे जहां साई ट्रस्ट के संचालकगण राम कुमार गधर्व , भरत चौहान , रोहित चौहान , राहुल चौहान , लक्ष्मीकुमार पटेल एवं दिलीप सोनवानी सभी साथ मिलकर जीरो वर्ष से तीन वर्ष तक के बच्चों को पोषण आहार देने के नाम से एवं ग्राम पंचायत सहायिका के पद पर नियुक्ति पत्र देकर प्रार्थिया से 1500 रूपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क लिया गया बाद रामकुमार गंधर्व द्वारा साई ट्रस्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर 45000 रूपये एवं प्रार्थिया प्रतिमा पात्रे से व उनके भाई बहु से 45000 रूपये लेकर कुल 90000 रूपये की ठगी कर धोखाधड़ी किया गया है , प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर अपराध का 114 / 2022 धारा 420.34 भादस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया , इस तरह से साई ट्रस्ट के नाम का उपयोग कर उक्त व्यक्तियों द्वारा मुंगेली जिले के अधिक्तर ग्राम पंचायतों के भोले भाले पुरुषों एवं महिला को फर्जी नौकरी दिलाने के नाम पर 1500-1500 रूपये का रजिस्ट्रेशन चार्ज लेकर लाखो रूपयों की फर्जीवाडा कर रकम उगाही की जा रही थी फर्जीवाडा गिरोह के सदस्यों के द्वारा छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में भी फर्जीवाडा किया जा रहा था फर्जी गिरोह भोली भाली जनता को ठगी कर रकम वसूली करके भागने के फिराक में ही थे की इसकी सूचना पर आरोपियों के विरूध्द तत्काल अपराध कायम कर त्वरित कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है पुलिस अधीक्षक डी.आर. आचला के निर्देश में मुंगेली पुलिस कार्यवाही में थाना प्रभारी में उप निरी . संजीव ठाकुर उप निरी . शिवकुमार कोसरिया सउनि बी.पी. बर्मन सउनि चितगोविन्द दुबे सउनि रामकुमारी यादव आरक्षक विकाश सिंह योगेश यादव , टिकेश्वर ध्रुव , जलेश्वर कश्यप , देवेन्द्र नागरे , भेषज पाण्डेकर , बुंदेल पटेल की मुख्य भूमिका रही ।