संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय के प्रयास से बिलाईगढ़ क्षेत्र को मिला करोड़ों रूपए की निर्माण विकास कार्यों की सौगात

संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय के प्रयास से बिलाईगढ़ क्षेत्र को मिला करोड़ों रूपए की निर्माण विकास कार्यों की सौगात

  छत्तीसगढ़ महिमा बलौदाबाजार। 4 फरवरी 2022, बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रथम स्थानीय विधायक एवं संसदीय सचिव पंचम छत्तीसगढ़ विधान सभा के एकमात्र शिक्षाकर्मी नेता चंद्रदेव प्रसाद राय के प्रयास से उनके विधानसभा क्षेत्र को करोड़ों रुपये की निर्माण विकास कार्यों की मिली सौगात।                 कार्यकर्ताओं का कहना है कि चंद्रदेव प्रसाद राय ने जब से बतौर विधायक कार्यभार संभाले है तब से बिलाईगढ़ क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलने लगे है।   करोड़ों रूपए के निर्माण विकास कार्य स्वीकृति होने पर कार्यकर्ताओं ने हर्ष जाहिर करते हुए कहा कि अब तक जो समस्या था वह धीरे-धीरे पूर्ण हो रहे हैं और हमें लगता है कि विधायक चंद्रदेव प्रसाद राय के रहते हमारे बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र की एक अलग ही तस्वीर पूरे छत्तीसगढ़ में बनेगा। कार्यकर्ताओं क्षेत्र वासियों ने कहा कि सभी वर्ग समाज को भवन,रंग मंच प्रत्येक गाँव में सी सी रोड निर्माण विकास कार्य, मुक्तिधाम,सामुदायिक शौचालय ,एवं पंचायत भवन,आंगनबाड़ी भवन, पेयजल आपूर्ति हेतु बोर खनन, मनरेगा से मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराए जा रहे हैं। विधायक श्री राय की कार्यकाल से ग्रामीण जनता बेहद ख़ुश है कि पहली बार स्थानीय बिलाईगढ़ के माटी पुत्र रतन बेटा के विधायक बनने के बाद इतने सारे क्षेत्र में निर्माण विकास कार्यों की स्वीकृति मिल रहा है। एक के बाद एक अनेकों विकास कार्यों की झड़ी बिलाईगढ़ क्षेत्र में देखने को मिल रहे हैं ,बिलाईगढ़ के चाहे वनांचल क्षेत्र हो या ग्रामीण मैदानी पिछड़ा क्षेत्र हो सभी ओर विकास कार्यों की गंगा बह रहा हैं। बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय ने कहा कि बिलाईगढ़ विधानसभा के विकास व सम्मान के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।

स्वीकृति की गई निर्माण विकास कार्य

बिलाईगढ़ विधानसभा में विधायक निधि से स्वीकृत कार्यों में प्रमुख रूप से रंगमंच निर्माण कार्य ग्राम पंचायत चुरेला 3:00 लाख रूपए, रंगमंच निर्माण कार्य ग्राम पंचायत मल्दी 2.00 लाख,रंग मंच निर्माण ग्राम पंचायत मधाईभाठा 2.00 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम बनाहिल 5.00 लाख,सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम बम्हनपुरी 5.00 लाख,सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम खुरदरहा 5.00 लाख ,सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम पिरदा 5.00 लाख,सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम चारपाली 5.00 लाख,सामुदायिक भवन ग्राम मानाकोनी 5.50 लाख,सामुदायिक भवन निर्माण सेमरा भैसामुडा चौक ग्राम बरपाली 5.00 लाख,सामुदायिक भवन निर्माण विश्राम वट गिधौरी 5.00 लाख,सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम पंचायत कौवाताल 6.50 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम बाघमाडा़ राजादेवरी 5.00 लाख,सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम बार 5.00 लाख,सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम देवतराई 5.00 लाख,सामुदायिक भवन निर्माण कार्य मसीही पारा नगर भटगांव 5.00 लाख,पत्रकार सदन भवन भटगाँव में 1.00 लाख रूपए सुलभ शौचालय एवं फ़र्नीचर कार्य, बाल उद्यान निर्माण कार्य बालपुर 18.70 लाख, रंगमंच निर्माण कार्य जैतपुर 3.00 लाख, रंगमंच निर्माण कार्य धोबनी 2.00 लाख, रंगमंच निर्माण मोहतरा न 3.00 लाख,रंगमंच निर्माण ग्राम रामपुर करबाडबरी 2.00 लाख,रंगमंच निर्माण कार्य ग्राम गाताडीह 3.00 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम टाटा 5.00 लाख, रंग मंच निर्माण ग्राम कुम्हारी 3.00 लाख,रंगमंच निर्माण ग्राम घटमड़वा 3.00 लाख, रंग मंच निर्माण कार्य ग्राम आमगांव 2.00 लाख,रंग मंच निर्माण कार्य ग्राम कंजिया 2.00 लाख रूपए की स्वीकृति विधायक नीधि से प्रदाय किए गए है। 

अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण मद से स्वीकृत निर्माण विकास कार्य

 विधायक श्री राय के प्रयास से अनुसूचित जाति प्राधिकरण विकास मद से सी.सी.रोड निर्माण कार्य ग्राम छिर्रा 5.00 लाख रूपए,सी.सी.रोड निर्माण कार्य ग्राम मड़वा 5.00 लाख,सी.सी.रोड निर्माण कार्य ग्राम मटिया 5.00 लाख,सी.सी.रोड निर्माण कार्य ग्राम बरपाली 5.00 लाख,सी.सी.रोड निर्माण कार्य ग्राम मेहतरा स 5.00 लाख, सी सी रोड निर्माण कार्य ग्राम छपोरा 5.00 लाख,ग्राम परसाडीह में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 5.00 लाख, नवीन जोड़ा जैतखाम एवं सौंदर्यीकरण कार्य 2.00 लाख,मिनीमाता प्रतिमा स्थापना एवं सौंदर्यकरण निर्माण कार्य 2.00 लाख,पुलिया निर्माण विकास कार्य 1.00 लाख रूपए की स्वीकृत प्रदान किया गया है। उक्त ग्राम पंचायत के सरपंच और वहां ग्राम वासियों ने निर्माण विकास कार्यों की राशि स्वीकृति कराने पर विधायक चंद्रदेव प्रसाद राय का धन्यवाद किया हैं।