साईं ट्रस्ट छत्तीसगढ़ का डीसी बीसी का मीटिंग संपन्न
बेस्ट डीसी का खिताब बिलासपुर डीसी सत्या सांडे का नाम
छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर। 4 फरवरी 2022, साईं ट्रस्ट छत्तीसगढ़ का डीसी बीसी एवं जोनल डायरेक्टर का रायपुर में मीटिंग संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों का गाजे बाजे के साथ फूल माला पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम की शुभारंभ सर्व प्रथम साईं बाबा जीके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ की गई।
कार्यक्रम को साईं ट्रस्ट छत्तीसगढ़ के डायरेक्टर अनिल कुमार श्रीवास,चीफ स्पीकर रोहित वारे प्रधान शहीत बिलासपुर डीसी सत्या सांडे ने प्रोजेक्ट से जुड़ी बातों पर विस्तार पूर्वक संस्था से जुडे उपस्थित लोगों को संबोधित किया। इस दौरान कार्यक्रम में बेस्ट डीसी खिताब सत्या सांडे डी सी बिलासपुर ने नेक्सन कार अचीव किया साथ ही बिलासपुर जिले डीसी के मस्तूरी बीसी आकांक्षा बंजारे एवं पूनम यादव ने बेस्ट बीसी अवार्ड के रूप में स्कूटी अचीव किया साथ ही जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा बीसी कोमेस चौहान ने भी बेस्ट बीसी अवार्ड के रूप में अचीव किया।
साथ ही साईं ट्रस्ट छत्तीसगढ़ का टी शर्ट का विमोचन भी किया गया कार्यक्रम में साईं ट्रस्ट छत्तीसगढ़ के प्रदेश भर के डीसी बीसी जोनल डायरेक्टर को आईडी पेन डायरी वितरण किया गया।
साथ ही कुसुम बघेल का टीम में विनोद कुमार मनहर, दिनेश शंकर बंजारे,राजु यादव को डायरी पेन एवं फूल माला से स्वागत किया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से साई ट्रस्ट छत्तीसगढ़ के डायरेक्टर अनिल कुमार श्रीवास, रोहित वारे चीफ स्पीकर साई ट्रस्ट छत्तीसगढ़ प्रधान जी ,सत्या सांडे बिलासपुर डीसी छत्तीसगढ़ प्रशासनिक अधिकारी साईं ट्रस्ट छत्तीसगढ़ एवं प्रदेश भर के डीसी बीसी डायरेक्टर जोनल डायरेक्टर उपस्थित रहे।