कसडोल उर्वरक निरीक्षको द्वारा विकास ट्रेडर बया में खाद्य की अधिक मूल्य से अवैध बिक्री पर की गई करवाई
छत्तीसगढ़ महिमा बलौदाबाजार। 5 फरवरी 2022, विकास ट्रेडर्स बया तहसील कसडोल जिला बलौदाबाजार से 70 बोरिया एरिया ले जा रहे थे किसानों ने शासन से अधिक मूल्य रेट पर रूपए 600 रीको खुर्द गजाधर साहू 70 बोरी मूल्य ₹42000 नगद देकर ले जा रहा था एवं किसान द्वारा 10 बोरी एरिया 6:30 की दर पर विक्री किया गया था। जिस पर कसडोल उर्वरक निरीक्षक द्वारा पकड़ कर कार्रवाई करते हुए विकास ट्रेडर्स का दुकान एवं गोदाम को सील कर कार्यवाही किया गया है।
ट्रेडर्स वाले अधिक मूल्य में बेचकर किसानों की खेती करने के लिए हालत और पस्त किया जा रहा है।
जिनके पंचनामा कल 04.02.2022 को ग्राम को खुर्द में गाडी नंबर CGG.06. HR मालिक का नाम गन्धर साहू के ट्रेक्टर में उज्ज्वला या नीमकोटल बोरी पाया गया जो कि मसत राम साहू 20 बोरी करक साम साहू पिता नश्वर साहू - 20 बोरी गजाधर / अमरदास साह- 20 बोरी, किर्तन पटेल/ उग्रसेन पटेल - 10 बोरी, ग्राम रिको युद्ध के ट्रेडर्स-बया से 600 रु. प्रति बोरी के हिसाब से 42000/ विकास ट्रेडर द्वारा नगद देकर लाया गया है जो कि बिना बिल का कृषकों को दिया गया है जो कि यह पंचनामा मौके पर एवं सही एवं सत्य है।
जिसमें कृषकों का हस्ताक्षर किए गए हैं- मसत राम, गुज साथ साहू, मसत राम का मोबाईल नंबर 7747073510 सहित व करन साहू, मजाधर साह किलम टेहल गडाधर साहू 2253072697 कीर्तन पटेल मोबाईल नंबर 9754583117 व सिर ATR पंचनामा दिनांक 04.02.2022 को ग्राम रिको में गाडी नंबर CG.06. HR 9692 मालिक का नाम मनधर साहू के ट्रेक्टर में उज्मा क्रिया नीमकोट बोरी पाया गया जो कि मसत राम साहू पिता भगवान दास साहू, 20 बोरी करण साम साहू /रेर साहू - 20 बोरी गजाधर/ अमरदास साह - 20 बोरी, कीर्तन पटेल / उग्रसेन पटेल - 10 बोरी, ग्राम-रिको के द्वारा विकास ट्रेडर्स-बया से 600 प्रति बोरी के हिसाब से 42000/ अहारीय व्यालिस हजार रूपए नगद दे कर लाया गया है जो कि बिना बिल का कृषकों को दिया गया है जो कि यह पंचनामा के पर एवं सही एवं साथ है
हस्ताक्षर कृषकों में मसत राम मसत राम मोबाईल नंबर 7747073510, गुण साथ साहू, जाधा साद करन साय साहू, गजाधर साहू 225307269% कीर्तन पटेल मोबाईल नंबर 9754583117 व फिलम बहल योगेश सिंगो AT12 व पंचनामा नवीन भोई जिसमें
उसत राम ग्राम बया के द्वारा 10 बोरी यूरिया 650% प्रति बोरी की दर से विकास ट्रेडर बया से बिना रसीद का ले कर घर में अनलोड कर रखे पाए गए जो कि यह पंचनमा सही है - नवीन भोई ,सिंगाहरू भोई, अभिषेक अग्रवाल,
प्रवीण भोई, धन साय,थोमेश सिंगर, राजकुमार (झमभर) राजकुमार किसानों की पंचनामा बना कर विकास ट्रेडर बया पर शासन प्रशासन द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक राशि में खाद्य की अवैध बिक्री करते जांच में पाई जाने पर उनके गोदाम को शील करते हुए कार्यवाही की गई हैं।
वर्तमान ग्रीष्मकाल में रवि फसल की खेती किसानों द्वारा किए जा रहे हैं। जिसमें खाद्य डालने खेतो के लिए किसानों द्वारा आवश्यकता अनुसार खाद्य की खरीदी की जा रही हैं। जिनके मजबूरी की फायदा उठाते हुए अनेकों दुकान ट्रेडर्स के द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक में अवैध रूप से खाद्य को बिक्री कर उनका शोषण किया जा रहा हैं। जिनको लेकर विभागीय अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण कर कार्यवाही किया जा रहा हैं।