अरविंद कुमार,स्टेट हेड
मुंगेली / छत्तीसगढ़ महिमा / छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों से आयेगे प्रतिभागी गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी की ओर से राज टाकीज के सामने राजधानी रायपुर के शहीद स्मारक भवन " में 27 फरवरी ( रविवार ) को सुबह 10 बजे से सतनामी समाज के विवाह योग्य युवक - युवतियों का राष्ट्र स्तरीय परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है ।
जिसमें भाग लेने छ.ग. के अलावा देश के विभिन्न राज्यों में निवासरत सतनामी समाज के नवयुगल प्रतिभागी पहुंच रहे हैं जो अपने लिये मनचाहा जीवन साथी पंसद करेगें । आयोजन समिति के अध्यक्ष के . पी . खण्डे एवं प्रवक्ता चेतन चंदल ने बताया कि कार्यक्रम 27 फरवरी को मनपंसद जीवन साथी की तलाश में पहुंचने वाले युवाओं के लिये सुबह 09 बजे से पंजीयन की विशेष सुविधा " शहीद स्मारक भवन " में उपलब्ध रहेगी । कार्यक्रम में समाज के विधवा , विधुर , परित्यक्ता व वैध तलाकशुदा प्राप्त महिला / पुरुष को भी पुर्नविवाह के वाले सभी आगन्तुओं के लिये भोजन , चाय , नासते की व्यवस्था रहेगी । समिति की महिलाऐं दोनों पक्षों की काउंसलिंग करवाकर रिश्ता कायम करने अपनी भूमिका निभायेगी वहीं कार्यक्रम स्थल पर मेगा स्वास्थ्य शिविर भी लगाई जा रही है ।जहां एक दर्जन से भी अधिक विषय विशेषज्ञों की टीम तैनात रहेगी जो परिचय सम्मेलन में आने वाले सभी नवयुगल प्रतिभागियों व उनके अभिभावकों की नि : शुल्क स्वास्थ्य जांच कर परामर्श के साथ उन्हें चिकित्सीय लाभ पहुंचायेगें | उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रूपलाल कोसरे, महामंत्री,छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (अनुसूचित जाति विभाग) ने दिया।