मंत्री डॉ.डहरिया ने पत्रकार सदन निर्माण विकास कार्य के लिए 15 लाख रुपए स्वीकृत किया

मंत्री डॉ.डहरिया ने पत्रकार सदन निर्माण विकास कार्य के लिए 15 लाख रुपए स्वीकृत किया
 छत्तीसगढ़ महिमा बलौदाबाजार। 15 फरवरी 2022,
श्रमजीवी पत्रकार संघ बिलाईगढ़ के पत्रकारों ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर शंकर नगर पहुंच कर नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया से सौजन्य मुलाकात की। 
 श्रमजीवी पत्रकार संघ बिलाईगढ़ जिला बलौदाबाजार - भाटापारा के पत्रकारों ने राजधानी रायपुर पहुंच कर मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया से उनके द्वारा प्रति सप्ताह दिन मंगलवार को आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में सौजन्य मुलाकात कर कई विषयों पर सारगर्भित चर्चा किए।
 इस दरमियान पत्रकारों की मांग पर कैबिनेट मंत्री डॉ. डहरिया ने विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ मुख्यालय नगर पंचायत में पत्रकार सदन निर्माण विकास कार्य के लिए राशि 15.00 लाख रुपए के प्रशासकीय स्वीकृति दी। जिससे क्षेत्र के प्रिंट सोशल इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारों एवं लोगों में हर्ष व्याप्त है साथ ही समस्त पत्रकारों ने अपने बिलाईगढ़ विधान सभा क्षेत्र के प्रथम पूर्व विधायक एवं वर्तमान छत्तीसगढ़ प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के प्रति आभार जताया है।
  मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया से उनके निवास कार्यालय सी - 2 शंकर नगर रायपुर में सौजन्य मुलाकात करने वालों में प्रमुख रूप से श्रमजीवी पत्रकार संघ बिलाईगढ़ के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार देवांगन,कोषाध्यक्ष धनेश यादव, एवं संरक्षक योगेश शर्मा तथा यादराम हिरवानी सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे थे।