चंद्रदेव प्रसाद राय की अनुशंसा से मिली करोड़ों रूपए विकास कार्यों की स्वीकृति
छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 21 जनवरी 2022, पंचम छत्तीसगढ़ विधान सभा के एकमात्र शिक्षाकर्मी नेता व प्रथम स्थानीय बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय के प्रयास से उनके क्षेत्र को मिले करोड़ों रूपए की विकास कार्यों की सौगात।
जिसमें बिलाईगढ़ प्री.मैट्रिक आदिवासी छात्रावास भवन भटगांव पहुंच मार्ग निर्माण कार्य के लिए 9.68 लाख रूपए, मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास भवन दुंडरी पहुंच मार्ग 9.68 लाख, पोस्ट मेट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास भवन कोट पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 7.29 लाख, हाई स्कूल भवन अमोदी पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 14.96 लाख, हायर सेकंडरी स्कूल भवन मंधाईभाठा पहुंच मार्ग 14.48 लाख, हाई स्कूल भवन नगरदा में पहुंच मार्ग 9.68 लाख,हाई स्कूल भवन परसाडीह पहुंच मार्ग 9.68 लाख, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल भवन भटगांव पहुंच मार्ग 9.68 लाख, हायर सेकंडरी स्कूल भवन दुंड्री पहुंच मार्ग 9.68 लाख, हायर सेकंडरी स्कूल भवन बालपुर पहुंच मार्ग 9.68 लाख, हायर सेकंडरी स्कूल गेड़ापाल पहुंच मार्ग.9.68 लाख, मुख्य मार्ग से पुराना मिडिल स्कूल भवन बिलाईगढ़ पहुंच मार्ग 7.29 लाख, तहसील कार्यालय भवन बिलाईगढ़ पहुंच मार्ग 7.29 लाख, तहसील कार्यालय भवन भटगांव पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 9.68 लाख, हाई स्कूल भवन गोरबा पहुंच मार्ग 20.47 लाख, हाई स्कूल भवन पेंड्रावन पहुंच मार्ग 24.06 लाख, प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास भवन पेंड्रावन पहुंच मार्ग 18.31 लाख, हाई स्कूल भवन पुरगांव पहुंच मार्ग 15.68 लाख, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन सरसींवा पहुंच मार्ग 17.83 लाख रूपए की विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान किया गया हैं।
जिसमें कुछ और ग्राम के विकास भी शामिल हैं।
उक्त निर्माण विकास कार्यों की स्वीकृति मिलने पर वहां के ग्रामीण जनों और क्षेत्र वासियों ने श्री राय विधायक एवं संसदीय सचिव व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, जिला प्रभारी व उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के प्रति आभार जताया है।
चंद्रदेव प्रसाद राय निरंतर अपने क्षेत्र की आम जनता के बीच उनके दुख सुख में सहभागिता निभाते हुए जन समस्याओं मूलभूत सुविधाओं को लेकर हमेशा तत्पर रहते हैं। क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय की अनुशंसा से अनेकों निर्माण विकास कार्यों की क्षेत्र वासियों को समय वर सौगात मिल रहा हैं।
उनके प्रयास कार्यों से आम जनता व कांग्रेस कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों में हर्ष व्यक्त हैं।