मंदिर हसौद (सेरीखेड़ी) परिक्षेत्र साहू भवन के लोकार्पण व प्रतिभावान उत्कृष्ट छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह में शामिल हुए डॉ.डहरिया

मंदिर हसौद (सेरीखेड़ी) परिक्षेत्र साहू भवन के लोकार्पण  व प्रतिभावान उत्कृष्ट छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह में शामिल हुए डॉ.डहरिया 
        छत्तीसगढ़ महिमा आरंग। 11 जनवरी 2022, साहू समाज मंदिर हसौद (सेरीखेड़ी) परिक्षेत्र साहू भवन के प्रथम तल का लोकार्पण उदघाटन समारोह एवं साहू समाज के प्रतिभावान उत्कृष्ट छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह में मुख्यातिथि के रूप में डॉ.शिवकुमार डहरिया नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री का आगमन हुआ। जिनका आतिशबाजी के साथ साहू समाज द्वारा भव्य स्वागत के साथ सम्मान किया गया। 
जिसके पश्चात  मंत्री डॉ.डहरिया के करकमलों से नव निर्मित साहू भवन प्रथम तल का उदघाटन रिबन काट कर साहू समाज के प्रमुख जनों की उपस्थिति में किया गया। इसी कड़ी में उत्कृष्ट छात्र छात्राओं का सम्मान मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया के हाथों प्रशस्ति पत्र श्रीफल एवं शाल भेंट कर बच्चे एवं उनके पालको का सम्मान मंच पर किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत मंदिर हसौद के अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, कोमल साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आरंग, साहू समाज रायपुर जिलाध्यक्ष देवनाथ साहू,रेख राम पात्रे संयुक्त महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण, खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग,मंदिर हसौद जोन अध्यक्ष शोभित राम साहू,मंच उदघोषक त्रिलोचन साहू, प्रवीण सिंह महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आरंग,सुकालू राम साहू ( वरिष्ठ बिजली मिस्त्री), विक्की साहू, पुकेश साहू,मिथलेश पटेल सचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आरंग, लक्की साहू संगठन सचिव साहू समाज, पिंटू निर्मलकर,आदित्य सिन्हा,अनुज मिश्रा सचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आरंग,अवधेश मिश्रा,गोपाल चतुर्वेदी, प्रताप सिंह ठाकुर,मुकेश सोनी,प्रमोद कुर्रे, ललित कुर्रे,निर्देश सिन्हा, ईश्वर जोगलेकर, जितेंद्र चतुर्वेदी,संजय निर्मलकर,बेदु घृतलहरे, अखिलेश मिश्रा,भूषण बघेल, बंटी मिश्रा,राकेश जायसवाल,जितेंद्र सिन्हा व साहू समाज के वरिष्ट पदाधिकारी गण महिला पुरूष बुजुर्ग सभी अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।