रेलवे स्टेशन रोड पर इस्थित डॉ.राम मनोहर लोहिया सभा स्थल को सुरक्षित करने के छतिग्रस्त स्टील रेलिंग के स्थान पर 3 फिट की ऊँचाई का आहाता दीवाल एवम प्रवेश द्वार पर गेट निर्माण लिए कलेक्टर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पत्र के माध्यम से ध्यान आकर्षित कराया किसान नेताअशवंत तुषार साहू

*रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया सभा स्थल को सुरक्षित करने के क्षतिग्रस्त स्टील रेलिंग के स्थान पर 3 फीट की ऊंचाई का आहता दिवाल एवं प्रवेश द्वार पर गेट निर्माण लिए कलेक्टर व मुख्य नगरपालिका अधिकारी को पत्र के माध्यम से ध्यान आकर्षित कराया गया :किसान नेता अशवंत तुषार साहू जी*


महासमुंद कांग्रेश भवन से रेलवे स्टेशन रोड पर डॉ राम मनोहर लोहिया की मूर्ति स्थापना कर सभा स्थल का निर्माण किया गया है | सभा स्थल को स्टील की रेलिंग से आहता निर्माण का सुरक्षित किया गया था | परंतु स्टील की रेलिंग अनेक स्थान पर क्षतिग्रस्त हो गई है | और प्रवेश द्वार का भी शटर गेट क्षतिग्रस्त है | जिससे सभा स्थल पर प्रतिदिन कार एवं बाइक का व्यापक रूप से पार्किंग होने से सभा सम्मेलन का आयोजन प्रभावित होता है | तथा सभा स्थल का फर्श का टाइल्स क्षतिग्रस्त  हो रहा है | सभा स्थल को सुरक्षित किए जाने हेतु स्टील रेलिंग के स्थान पर 3 फीट के उंचाई का आहता दीवाल एवं प्रवेश द्वार पर गेट का निर्माण किया जाना आवश्यक है| 
डॉक्टर राम मनोहर  लोहिया के मूर्ति के पीछे नगरपालिका के खुला स्थल सार्वजनिक मूत्रालय है | नगरपालिका के उक्त  खुला स्थान में सार्वजनिक मुत्रालय के स्थान पर नया मूत्रालय निर्माण किया जाना जनहित में आवश्यकता है |