मुंगेली - डॉ. ज्वाला प्रसाद मिश्र शासकीय विज्ञान महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम करूपान बामपारा में लगाया गया प्राचार्य डॉ सी.आर.दास के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर एन.के. पुरले के नेतृत्व में "ग्रामीण विकास के लिए युवा थीम" लेकर 52 स्वयंसेवकों ने जल संवर्धन के अंतर्गत तालाब का सफाई तथा 13 वृक्षों पर चबूतरा निर्माण किया गया
गांव की नालियों की साफ-सफाई स्कूल परिसर जर्जर भवन का मलवा की सफाई इत्यादि रचनात्मक कार्य किए गए प्रभात फेरी के माध्यम से जागरूक रैली निकाली गई महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ रामकुमार साहू समय-समय पर शिविर में शामिल होकर रचनात्मक कार्यों के लिए प्रेरित करते रहे समापन दिवस पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छता,कॉरोना टीकाकरण, मतदाता जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, कुपोषण इत्यादि पर ग्राम वासियों को जागरूक किए गए स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजित किए गए
जिसमें 192 ग्रामीणों को दवा वितरण एवं कारोना टीकाकरण का कार्य किया गया शिविर में प्रतिदिन लोक गीत,लोक नृत्य एवं लोक नाट्य की आकर्षक प्रस्तुति लोगों का मन मोह लिया नशा मुक्ति दहेज प्रथा विषय पर लोकनाट्य के माध्यम से ग्रामीणों को प्रेरित किया गया ।
शिविर में जनपद सदस्य श्रीमती जानकी साहू,सरपंच लोक राम साहू,महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष पूर्व जनपद सदस्य डॉ रामकुमार साहू,पूर्व जनपद सदस्य दूकाल साहू, प्रोफेसर डॉ चंद्रशेखर सिंह जिला संगठक,प्रो.टंडन सर,पूर्व सरपंच पुनाराम साहू ,उपसरपंच जलेश्वर साहू, पंच कौशल साहू,देवकुमार साहू, सहित शिविर नायक गेंद लाल यादव, रिध राम धर्मेंद्र, विनय पांडे, दिनेश, राजू यादव, रिंकू, बबलू, सुख सागर सहित सभी स्वयंसेवकों का कार्य सराहनीय एवं प्रशंसनीय रहा