श्रीमती तारा प्रेम नारायण ढीढी ग्राम पंचायत गुल्लू के नव निर्वाचित सरपंच ने मंत्री डॉ.डहरिया से सौजन्य मुलाकात किया
छत्तीसगढ़ महिमा आरंग। 25 जनवरी 2022, त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव में जिले रायपुर के जनपद पंचायत आरंग के ग्राम पंचायत गल्लू से नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती तारा प्रेम नारायण ढीढी भारी बहुमत 758 वोट से जीत दर्ज की। साथ ही क्षेत्रीय विधायक एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया से सौजन्य भेंट मुलाकात कर कांग्रेस में प्रवेश लेकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।
साथ ही जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष खिलेश देवांगन से भी मुलाकात कर उनके नेतृत्व में विकास कार्यों को करने पूर्ण संकल्पित हो आशीर्वाद ली।
श्रीमती तारा प्रेम नारायण ढिढी को नव निर्वाचित सरपंच चुने जाने पर गुल्लू के ग्रामवासियों तथा उनके समर्थक जनो ने गांव में प्रत्येक घर श्रीफल भेंट कर बड़े बुजुर्गो से आशीर्वाद लेकर गांव के विकास कार्य ज प्रति सहयोग मांगा। इस अवसर पर बबलू साहू,अगलेश साहू,शेखर साहू,गणेश बंदे,हेंप्रकाश ढीढी, देवनाथ साहू,दिनेश साहू,ओमप्रकाश पटेल,चेतन पटेल,मोहन पटेल, टुकेश्वर, प्रकाश,खुमान, जयंत लोधी, पुनेंद्र यादव व ग्रामवासी उपस्थित थे ।