प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भानसोज में बाल संदर्भ कैंप लगाई गई

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भानसोज में बाल संदर्भ कैंप लगाई गई
       छत्तीसगढ़ महिमा आरंग। 7 जनवरी 2022, रायपुर जिले के विकास खंड आरंग अंतर्गत ग्राम भानसोज में बाल संदर्भ का कैंप लगाया गया।
 जिसमे गंभीर और मध्यम कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य जांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भानसोज में करवाया गया।
इस अवसर पर बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र से आयरन, कैल्शियम टॉनिक भी दिलवाया गया साथ ही नोनी सुरक्षा योजना के तहत 41 बालिकाओं के पालकों को एलआईसी का प्रमाण पत्र का वितरण भी किया गया ।