किसान नेता अशवंत तुषार साहू ने श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महासमुन्द को लिखा पत्र

*किसान नेता अशवंत तुषार साहू ने श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महासमुंद को लिखा पत्र*

*जिला महासमुंद के अंतर्गत ग्राम खैरझिटी एवं कौवाझर के मध्य प्रस्तावित पावर प्लांट एवं अन्य संयंत्रों की अनुमति हेतु फर्जी ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव एवं जनसुनवाई के आधार पर भूमि व्यपवर्तन नहीं किए जाने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन दिया :*


जिला महासमुंद  के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खैरझिटी एवं ग्राम पंचायत कौवाझर के मध्य मेंसर्स करनीकृपा पावर  प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पावर प्लांट एवं 08 अन्य संयंत्रों का निर्माण के लिए ग्राम पंचायत खैरझिटी एवं कौवाझर के पंचों को अंधेरे में रखकर फर्जीवाड़ा कर सरपंच एवं सचिव के द्वारा स्वीकृत कर प्रस्ताव पारित किया गया है | अनुमति हेतु शासन एवं प्रशासन की ओर से दिनांक 07.10.21 को जनसुनवाई आयोजित की गई थी जनसुनवाई में बहुत संख्या ग्रामीणों के विरोध का पूर्णरूप से उपेक्षा की गई है जिससे ग्रामीण जनों में जबरदस्त असंतोष तथा आक्रोश है| उक्त ग्राम  में प्रस्तावित संयंत्र स्थापित किए जाने से कृषि पर प्रतिकूल प्रभाव ,अत्यधिक वायु प्रदूषण से लोगों को स्वास्थ्य भी गंभीर रूप से प्रभावित होगा | ग्राम सभा में जनसुनवाई में पारित प्रस्ताव फर्जी है | ग्राम पंचायत कौवाझर की बैठक दिनांक 24. 07.21 में करणी कृपा को संयंत्र स्थापना हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के निर्णय को पंचायत के सरपंच एवं 12 पंचों में से 12 पंचों के द्वारा दिनांक 01.10.21 को श्रीमान कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपकर दिनांक 24.07.21 को पारित प्रस्ताव को निरस्त करने का अनुरोध किया गया | तदानुसार ग्राम पंचायत सरपंच सचिव के द्वारा दिनांक 03.10. 21 को छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल नया रायपुर को पत्र प्रेषित कर पंचायत के प्रस्ताव दिनांक 24.07.21 को निरस्त करने की सूचना दिया गया है | प्रस्तावित  क्षेत्र ग्राम खैरझिटी के 82 ग्राम वासियों  ग्राम कौवाझर 106  ग्रामवासियों ग्राम मालीडीह से  ग्राम पंचायत जोबा से 42 नागरिकों के द्वारा माननीय राज्यपाल , माननीय मुख्यमंत्री, पर्यावरण एवं आवास, माननीय सांसद, एवं मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन को पत्र प्रेषित कर करनी कृपया को संयंत्र स्थापित करने की अनुमति नहीं देने की अनुरोध किया गया है |

*ऊपर वर्जित सरपंच एवं पंचगन तथा नागरिकों के द्वारा किए जा रहे संयंत्र स्थापना के विरोध के आधार पर करनी कृपया संयंत्र के लिए प्रस्तावित भूमि का औद्योगिक प्रयोजना के लिए भूमि परिवर्तन किया जाना नियम विरुद्ध होगा |*

 अतः आपसे प्रार्थना है कि जिला महासमुंद के अंतर्गत आने वाले ग्राम खैरझिटी एवं कौवाझर में प्रस्तावित पावर प्लांट एवं अन्य संयंत्रों की अनुमति हेतु फर्जी ग्राम पंचायतों के प्रस्तावो एवं जन सूचना के आधार पर औद्योगिक प्रयोजन हेतु भूमि को व्यपवर्तन नहीं करने की कृपा करें |