बगस राम नवरत्न बने ग्राम पंचायत मल्दी के नव निर्वाचित सरपंच

बगस राम नवरत्न बने ग्राम पंचायत मल्दी के नव निर्वाचित सरपंच
 छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 20 जनवरी 2022, जिला बलौदाबाजार के विकास खंड व जनपद पंचायत बिलाईगढ़ अंतर्गत आने ग्राम पंचायत मल्दी में त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव में वहां के आश्रित ग्राम बगलोटा से बगस राम नवरत्न नव निर्वाचित सरपंच बने।
वे लगातार ग्रामीण जनों की सेवा मूलभूत सुविधाओं को लेकर विशेष रूप से तत्पर रहते थे।
उन्ही के परिणाम स्वरूप बगस राम नवरत्न को जीत हासिल हुई है वे सुरक्षित अनुसूचित जाति और सामान्य सीट होने के साथ महिला सीट होने पर उनकी पत्नी श्रीमती मालती बाई नवरत्न दोनों पिछले कई पंचवर्षीय से यहां का सरपंच बन प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं।
ये उनकी पंचम बार की पंचायती राज्य में सरपंच का कार्यकाल प्रगतिरत होने जा रहा हैं।
उनकी जीत पर उनके समर्थक और ग्रामीण जनों ने उन्हे हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया है।