कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष ने चक्रवाय धाम गुरू दर्शन मेला में की दर्शन,मांगी प्रदेशवासियों की खुशहाली सुख समृद्धि की कामना
छत्तीसगढ़ महिमा नवागढ़। 6 जनवरी 2022, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष (राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक एवं ए.आई. सी.सी.मानवाधिकार छत्तीसगढ़) प्रकाश अनंत बेमेतरा जिला के चक्रवाय धाम में प्रति वर्ष आयोजित संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की गुरूगद्दी पूजा संत समागम सतनाम पांच दिवसीय गुरू दर्शन मेला कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष श्री अनंत के चक्रवाय धाम पहुंचते ही फूल माला एवं आतिशबाजी के साथ श्रीफल व साल भेंट कर साथ में पहुंचे समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया। श्री अनंत ने छत्तीसगढ़ के माटी सपूत जन नायक सतनामी समाज के गौरव मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व.श्री डी.पी.धृतलहरे द्वारा निर्मित चक्रवाय धाम में स्थित संत बाबा गुरू घासीदास जी के पुण्य चित्र जोड़ा जैतखाम पर फूल माला चढ़ाकर विधिवत गुरु गद्दी की पूजा अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के खुशहाली सुख समृद्धि की कामना किया। इस अवसर पर कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश अनंत ने जिला कार्यकारिणी पदाधिकारी सहित उपस्थित ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए संत बाबा गुरु घासीदास जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की संत बाबा गुरु घासीदास जी ने मानव समाज को मानवता का संदेश देने के साथ ही एक सूत्र में बांधने का कार्य किया है। बाबा संत गुरु घासीदास ने समूचे जगत को कल्याण का रास्ता दिखाया है। उनका अमर संदेश मनखे मनखे एक समान आपसी भाई चारा और सबको एक सूत्र में बांधकर रखने का संदेश देता है।
उन्होंने कहा कि बाबा जी की अमृत वाणी को हम सभी अपने जीवन मे उतार कर जीवन को चरितार्थ कर सकते है। अंतिम में स्व.घृतलहरे के निज आवास पर जा कर उनके परिजनों से आत्मीय भेंट किया।
इस कार्यक्रम के अवसर पर ए आई सी सी मानवाधिकार महिला विंग की कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष लता नंद, प्रदेश उपाध्यक्ष रात्रे, प्रदेश महासचिव नरेश कुर्रे बेमेतरा जिला महिला विंग अध्यक्ष प्रतिभा एवं मानवाधिकार संगठन के ब्लॉक व जिला पदाधिकारी साथ ही सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण जन अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।।