महिला पर्यवेक्षक की परीक्षा रविवार 23 जनवरी को
प्रथम पाली में 7361 परीक्षार्थी एवं द्वितीय पाली में 895 परीक्षार्थी होंगे शामिल
तीन सदस्यीय उड़नदस्ता दल गठित
प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा
शंकर लहरे7694085811
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करें
जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा के सुचारू, निर्विघ्न रूप से संचालन के लिए तीन सदस्यीय उड़नदस्ता दल का गठन किया है। इनमें प्रथम पाली एवं द्वितीय पाली मंे क्रमशः 8 एवं 4 परीक्षा केन्द्रों के लिए तहसीलदार श्री प्रेमलाल साहू, खेल अधिकारी श्री मनोज कुमार धृतलहरे एवं व्याख्याता श्री प्रमोद कुमार कन्नौजे को उड़नदस्ता नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार प्रथम पाली में 10 परीक्षा केन्द्रों के लिए नायब तहसीलदार श्री सूरज बंछोर, उप संचालक मत्स्य श्री अतुल सिन्हा एवं जिला योजना अधिकारी श्री व्ही.पी. सिंग, इसी प्रकार प्रथम पाली में सात (23018-23024) परीक्षा केन्द्रों के लिए सहायक संचालक उद्यानिकी श्री आर.एस वर्मा, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के सहायक कार्यक्रम समन्वयक श्री डी.एन. जांगड़े एवं श्री कमल नारायण चंद्राकर तथा सात (23026-23032) परीक्षा केन्द्रों के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बागबाहरा श्री के.के. वर्मा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बागबाहरा श्री एच.आर. देवांगन एवं सहायक वि.खं शिक्षा अधिकारी श्री नितिन लहरे को उड़नदस्ता नियुक्त किया गया है।
क्रमांक/64/3073