संपादक के प्रयास से ग्राम पंचायत परसाडीह को मिला 19.68 लाख निर्माण विकास कार्यों की सौगात
छत्तीसगढ़ महिमा बलौदाबाजार। 21 जनवरी 2022, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के हृदय स्थल महादेव घाट रायपुरा से प्रकाशित प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव के संपादक श्रवण कुमार द्वारा बिलाईगढ़ विधान सभा क्षेत्र के प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव कार्यालय ग्राम पंचायत परसाडीह में मूलभूत सुविधाओं विभिन्न गतिविधियों समस्याओं को लेकर विशेष रूप से निरंतर अपने समाचार पत्रिकाओं में प्रमुखता से प्रकाशित किया जाता रहा हैं।
भुनेश्वर बघेल डोंगरगढ़ विधायक एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण,और चंद्रदेव प्रसाद राय पंचम छत्तीसगढ़ विधान सभा के एकमात्र शिक्षाकर्मी नेता व प्रथम स्थानीय बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव को पत्र प्रेषित कर अवगत कराया गया था।
जिसको गंभीरता से लेते हुए अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण मद से 10 लाख रूपए की 4 निर्माण विकास कार्य में सामुदायिक भवन निर्माण, नया तालाब नहर के पास 5.00 लाख रूपए,नवीन जोड़ा जैतखाम निर्माण एवं सौंदर्यकरण कार्य 2.00 लाख रूपए, मिनीमाता प्रतिमा स्थापना एवं सौंदर्यकरण कार्य 2.00 लाख रूपए,
पुलिया निर्माण कार्य सतनाम भवन पास राशि 1.00 लाख रूपए और अन्य मद से हाई स्कूल भवन तक पहुंच मार्ग के लिए 9.68 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान किया गया हैं। ग्राम पंचायत परसाडीह का ऐतिहासिक महत्व रहा हैं कि स्वतंत्र भारत में यहां के माटी पुत्र स्व.श्री रेशम लाल जांगड़े स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,अधिवक्ता, अंतरिम संसद सदस्य,पूर्व मंत्री विधायक सांसद और उनके बड़े भाई स्व.श्री मूलचंद जांगड़े भी तीन बार विधायक रहे उन्हे सतनामी समाज के पत्रकारिता के जनक माने जाते रहे हैं उन्हीं के जन्म कर्म भूमि हैं।
जिनके समाज सेवा पत्रकारिता की मिशाल कायम को प्रगति देते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तर पर समर्पित भाव से नई आयाम दे बुलंदी पर पहुंचे श्रवण कुमार उन्हीं के गांव परसाडीह के विरले व्यक्तिव के धनी।
यहां की विकास उत्थान कार्यों को लेकर विशेष रूप से प्रत्येक विशेषांक में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित कर शासन प्रशासन को ध्यान आकर्षित कराते हुए जन समस्याओं को दूर करने निरंतर सार्थक प्रयास करते रहे हैं। 2019 में संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की सात दिवसीय जयंती पर्व में नव निर्वाचित विधायक के बाद चंद्रदेव प्रसाद राय परसाडीह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे तभी से विकास उत्थान हेतु निर्माण कार्य की मांग उनसे संपादक श्रवण कुमार द्वारा किया गया और समाचार प्रकाशित भी किए गए थे।
जिनके परिणाम स्वरूप कुछ आज 3 वर्षो में पहल हो पाई हैं। आगे भी पूर्ण ग्राम पंचायत परसाडीह की विकास कार्यों के लेकर जारी है।
ऐसा पहली बार हुआ हैं कि एक ही माह वर्ष में 19.68 उन्नीस लाख अड़सठ हजार रूपए की निर्माण विकास कार्यों की सौगात ग्राम पंचायत परसाडीह विकास खंड बिलाईगढ़ को मिला हैं। वर्तमान सरपंच दीपेंद्र कुमार जाटवर के दो वर्ष पंचायती राज्य कार्यकाल प्रगतिरत होने पर उन्हें विकास कार्यों की स्वीकृति मिलने पर
संपादक श्रवण कुमार प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव रायपुर, क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय, भुनेश्वर बघेल डोंगरगढ़ विधायक एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम के प्रति आभार व्यक्त किया गया हैं।