माॅडल आंगनबाड़ी केंद्र के लिए कुकुरदी के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 को विकसित करने की आवश्यकता

माॅडल आंगनबाड़ी केंद्र के लिए कुकुरदी के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 को विकसित करने की आवश्यकता
(अनिल जांगड़े संवाददाता) छत्तीसगढ़ महिमा बलौदाबाजार। 29 जनवरी 2022,
 जिला मुख्यालय बलौदाबाजार से 8 किलोमीटर दूर ग्राम कुकुरदी के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 जो बलौदाबाजार परियोजना के अंतर्गत आता है उसे माॅडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में चिह्नित कर विकसित करने की
 आवश्यकता है छत्तीसगढ़ महिमा संवाददाता को आंगनबाड़ी केंद्र 2 के कार्यकर्ता श्रीमती रेवती वर्मा ने बताया कि दीवारों पर वाल पेंटिंग कर सुविचार एवं नारे लिखा गया है बच्चों की खेलने के लिए पर्याप्त खुला जगह एवं सुरक्षा के लिए बाउंड्री वॉल भी है रंग रोगन से सुसज्जित किचन, स्टोर रूम तथा शौचालय आदि है। ग्राम पंचायत कुकुरदी की ओर से कमरों में दो पंखा लगाकर बाउंड्री वॉल किया है इसी तरह क्षेत्र के सीमेंट संयंत्रों की ओर से जिनमें न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा द्वारा बर्तन सेट, दरी एवं कुर्सी, अल्ट्राटेक रावन से चटाई, दर्री, आलमारी और अम्बूजा संयंत्र रवान ने बच्चों का खिलौना आंगन बाड़ी केन्द्र 2 को प्रदान किया है। सुविधाएं मिलने के बाद भी यहां सबसे बड़ी समस्या पानी की है,कमरा टाइल्स विहिन है तथा स्टोर रूम बिल्कुल छोटा है इस ओर महिला बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग को अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।