कल्पना मनोज लहरे द्वारा ग्राम पंचायत सिर्री में सभी वर्ग के निधन व विवाह में 1 हजार रूपए व 50 किलो चावल की जा रही जन सहयोग।

कल्पना मनोज लहरे द्वारा ग्राम पंचायत सिर्री में सभी वर्ग के निधन व विवाह में 1 हजार रूपए व 50 किलो चावल की जा रही जन सहयोग। 
छत्तीसगढ़ महिमा जांजगीर चांपा। 29 जनवरी 2022, जिला जांजगीर चांपा के विधान सभा क्षेत्र पामगढ़ अंतर्गत आने ग्राम पंचायत सिर्री के युवा महिला सरपंच श्रीमती कल्पना मनोज लहरे द्वारा गांव के सभी वर्गो के किसी भी व्यक्ति की निधन व कोई भी लड़कियों की विवाह होने पर उनके परिवार को एक हजार रूपए नगद राशि के साथ 50 किलो चावल राशन आर्थिक रूप से जन सहयोग किया जाता रहा हैं।
जब से पंचायती राज्य में नव निर्वाचित सरपंच बनी हैं तब से कोविड - 19 की विषम परिस्थितियों के दौर से गुजरते हुए भी संबल रख अपने ग्राम पंचायत के लोगों की सभी दुख सुख में सहभागिता निभाती हुई निरंतर सार्थक प्रयास कर तत्पर रहती हैं श्रीमती कल्पना मनोज लहरे ग्राम पंचायत सिर्री की सरपंच।
यह पूरे जांजगीर चांपा जिले में अक्सर चर्चा में रहती हैं कि श्रीमती लहरे ही एकमात्र ऐसे युवा महिला सरपंच हैं जिनके द्वारा निस्वार्थ सेवा भाव से सभी वर्गो की कोई भी व्यक्ति के निधन व गांव की लड़कियों की विवाह होने पर उन्हें एक हजार रूपए नगद राशि के साथ 50 किलो चावल जन सहयोग किया जाता रहा हैं।
साथ ही ग्राम पंचायत में जन जागरण नारी सशक्तिकरण समाज सेवा कार्यों और अंतिम छोर के व्यक्तियों को शासन प्रशासन द्वारा संचालित योजनाओं की लाभ दिलाने प्रेरित करती रही हैं।
ग्राम पंचायत की विभिन्न मूलभूत सुविधाओं समस्याओं को दूर कर विकास कार्यों को पूरा कराने हमेशा ग्राम वासियों जन प्रतिनिधियों को अपनी साथ लेकर चलती रही हैं। छत्तीसगढ़ की मूल संस्कृति पर्व त्यौहारों में जन जागरण अभियान चलाते हुए उन्हे मिठाई श्रीफल बांटी जाती रही हैं। उनकी जनहित कल्याणकारी कार्यों को लेकर ग्राम वासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी हैं।
 लड़कियों की विवाह में की गई सहयोग में शामिल ग्रामीण जन जिनमें धीरसाय दिनकर की सुपुत्री कारी बाई, भरत पटेल की सुपुत्री राजकुमारी, पुनीत राम पटेल सुपुत्री नीलू, जगदीश लहरे सुपुत्री संजली, शिव प्रसाद पटेल की सुपुत्री बिंदिया, श्याम चंद पटेल की सुपुत्री तारणी, लंबर दार पटेल की सुपुत्री पूजा, जगदीश लहरे की सुपुत्री आशा, नीलकंठ लहरे की सुपुत्री नीलम, छोटे लाल पटेल की सुपुत्री त्रिवेणी,अशोक पटेल की सुपुत्री टकेश्वरी, लक्ष्मण पटेल व राजा राम पटेल की सुपुत्री और जोहन पटेल की सुपुत्री सुंद्रवतिन, प्रेम लाल की सुपुत्री पूर्णिमा, लखन लाल पटेल की सुपुत्री राधिका, यादव प्रसाद पटेल सुपुत्री मंजू की विवाह होने पर एक हजार रूपए नगद राशि व 50 किलो चावल उक्त लड़कियों की विवाह पर उनके परिवार जनों को जन सहयोग प्रदान की गई हैं। इसी प्रकार गांव में किसी भी वर्ग के व्यक्तियों की निधन हो जाने पर भी एक हजार रूपए नगद राशि व 50 किलो चावल जन सहयोग उनके परिजनों को दी गई हैं जिनमें शामिल ग्रामीण जन नान्हे साय की पत्नी श्रीमती उत्तरा बाई लहरे व श्याम लाल कुर्रे की मां गंगा बाई, मोहन दिनकर की पत्नी श्रीमती कैलाश बाई, सुख राम पटेल की पत्नी श्रीमती कालिया बाई, लुदू राम तेलदुलकर की पत्नी श्रीमती कुमारी बाई, राजेश्वर लहरे की मां श्रीमती लकेश्वरी बाई, चन्द्रभान पटेल की पिता रामसिंह पटेल, पितर बाई कुर्रे की पति हर गोविंद, रूप चंद पटेल की मां श्रीमती बुकन बाई, राम गोपाल लहरे की पुत्र व सत नारायण पटेल की पिता छत्तू,राम फल पटेल की पुत्री पिंकी, मधु लहरे की पिता मनी राम, राम चंद पटेल की पत्नी श्रीमती चंदा बाई, कृपा राम पटेल के पिता के निधन हो जाने पर उनके परिजनों को एक हजार रूपए नगद राशि व 50 किलो चावल की जन सहयोग प्रदान की गई हैं। जिनके द्वारा श्रीमती कल्पना मनोज लहरे ग्राम पंचायत सिर्री सरपंच के प्रति आभार जताते हुए उनके द्वारा जरूरत मंद परिवारों को निस्वार्थ सेवा भाव से आर्थिक सहायता प्रदाय किए जाने पर उनकी नेक कार्य को लेकर धन्यवाद ज्ञापित किया है।
श्रीमती कल्पना लहरे जनपद पंचायत पामगढ़ की सबसे कम उम्र की चुनी जाने वाली प्रथम युवा महिला सरपंच हैं। इनकी द्वारा किए जा रहे ग्राम पंचायत वासियों की हित में कार्य वैसे जिले जांजगीर चांपा भर में कहीं भी नहीं की जा रही हैं ये प्रथम बार कम उम्र में अपने ग्राम पंचायत सिर्री में ग्राम पंचायत की सरपंच चुनाव लड़ी और भारी बहुमत से एक तरफा जीत दर्ज कर नव निर्वाचित सरपंच बनी और जन सेवा के साथ आम जनता की विकास में समर्पित भाव से नेक कार्य करने तत्पर हो गई हैं। आगे भी अपनी ग्राम पंचायत वासियों को शासन प्रशासन द्वारा संचालित जनहित कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ कर उन्हे लाभ प्रदान करा सबल बनाने सार्थक प्रयास जारी है।