ठंड में राहत पहुंचाने आदिवासीय समुदाय के लोगों को संसदीय सचिव श्री राय ने कंबल वितरण किया

ठंड में राहत पहुंचाने आदिवासीय समुदाय के लोगों को संसदीय सचिव श्री राय ने कंबल वितरण किया
   छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 29 जनवरी 2022,
पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश भर में शीतलहर चल रही हैं।
जिनको ध्यान रखते हुए चंद्रदेव प्रसाद राय पंचम छत्तीसगढ़ विधान सभा क्षेत्र के एकमात्र शिक्षाकर्मी नेता व प्रथम स्थानीय बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव ने अपने क्षेत्र में इस कड़कड़ाती ठण्ड में गरीब आदिवासी समुदाय के लोगो को थोडे से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से 1000 कम्बल ग्राम गारडीह,भोगडीह और परसापाली ग्राम पंचायत में वितरण किया गया। 
ठंड के समय गर्म कंबल पा कर उक्त ग्राम के आदिवासीय समुदाय की महिलाओं पुरुषों की चेहरे खिले उन्होंने विधायक एवं संसदीय सचिव श्री राय के पुनीत कार्य के लिए आभार जताया है। इस अवसर पर साथ में याद राम हिरवानी सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत छपोरा सहित क्षेत्र के ग्रामीण जन अधिक संख्या में उपस्थित थे।