7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन पहुंचे-किसान नेता अशवंत तुषार साहू जी
प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा
जिला ब्यूरो चीफ महासमुन्द
शंकर लहरे ,मो,7694085811
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करें
महासमुंद विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम अछोला में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का समापन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में किसान नेता अशवंत तुषार साहू जी पहुंचे |
तुषार साहू जी का चंदन गुलाल से स्वागत किया गया । भागवत कथा में चार वेद, पुराण, गीता एवं श्रीमद् भागवत महापुराण की व्याख्या, प्रभुपाद, पंडित महेश कुमार तिवारी के मुखारवृंद से उपस्थित भक्तों ने श्रवण किया। विगत सात दिनों तक भगवान श्री कृष्ण जी के वात्सल्य प्रेम, असीम प्रेम के अलावा उनके द्वारा किए गए विभिन्न लीलाओं का वर्णन कर वर्तमान समय में समाज में व्याप्त अत्याचार, अनाचार, कटुता, व्यभिचार को दूर कर सुंदर समाज निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया। इस धार्मिक अनुष्ठान के सातवें एवं अंतिम दिन भगवान श्री कृष्ण के सर्वोपरी लीला श्री रास लीला, मथुरा गमन, दुष्ट कंस राजा के अत्याचार से मुक्ति के लिए कंसबध, कुबजा उद्धार, रुक्मणी विवाह, शिशुपाल वध एवं सुदामा चरित्र का वर्णन कर लोगों को भक्तिरस में डुबो दिया। इस दौरान भजन गायन ने उपस्थित लोगों को ताल एवं धुन पर नृत्य करने के लिए विवश कर दिया। पंडित जी ने सुंदर समाज निर्माण के लिए गीता से कई उपदेश के माध्यम अपने को उस अनुरूप आचरण करने कहा जो काम प्रेम के माध्यम से संभव है, वह हिंसा से संभव नहीं हो सकता है। समाज में कुछ लोग ही अच्छे कर्मों द्वारा सदैव चिर स्मरणीय होता है, इतिहास इसका साक्षी है। लोगों ने दोपहर से शाम तक इस संगीतमयी भागवत कथा का आनंद उठाया। इस सात दिवसीय भागवत कथा में आस-पास के अलावा दूर दराज से काफी संख्या में महिला-पुरूष भक्तों ने इस कथा का आनंद उठाया। सात दिनों तक इस कथा में पुरा वातावरण भक्तिमय रहा। प्रवचन के बाद कमेटी के द्वारा उपस्थित भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया।
साथ में उपस्थित
उपसरपंच योगेश यादव, शंकर साहू, मिथलेश साहू, कुबेर साहू, पवन साहू, प्रकाश साहू ,ईदू साहू, संतोष साहू ,जीवन लाल साहू , अत्यधिक संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित रहे |