सांकरा लायन 1 की तत्परता , परिवार वाले कर रहे धन्यवाद-
प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा
महासमुन्द/सांकरा
शंकर लहरे7694085811
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करें
आज फिर एक बार सांकरा पुलिस ने अपनी तेजी, फुर्ती का परिचय दिया । जैसे कि आपने सुना ही होगा ( जाको राखे साइयां ,मार सके न कोय )इस कहावत को सच साबित किया है सांकरा लायन 1 के आरक्षक नरेंद्र प्रधान एवं चालक फागूलाल ने ।आज फिर एक बार सांकरा लायन 1 ने घटनास्थल में तत्काल उपस्थिति होकर घायलों की जिंदगी को मौत के मुंह से छीन लाया । जानकारी के मुताबिक दिनांक 11-12-21 को सांकरा लायन -1 में पदस्थ आरक्षक नरेंद्र प्रधान को रायपुर C4 कंट्रोल रूम से इवेंट मिला था की बसना थाना क्षेत्र के ग्राम नौगडी से भैसाखुरी रोड में एक बाइक एक्सिडेंट हो गया है । की सूचना मिलते ही साकरा लायन 1 ने तत्परता दिखाते हुए बिना विलंब किए घटनास्थल पहुंचकर देखा कि एक बाइक जो पुल से नीचे गिरा हुआ है और 3 लोग घायल होके गिरे हुए है उन्हे तत्काल कॉलर की सहायता से निकाल कर , 112 वाहन में बैठाकर तत्काल CHC बसना पहुंचाकर भर्ती किया जिससे उनका सही इलाज हो सका । सांकरा लायन 1 के आरक्षक नरेंद्र प्रधान की तत्परता की उसके परिजनों ने काफी तारीफ किया और धन्यवाद दिया। आपको बता दे की कुछ दिनों पहले बसना 112 के एक्सिडेंट हो जाने के कारण बसना में 112 वाहन नहीं है जिस कारण बसना छेत्र के जितने भी घटना, दुर्घटना के इवेंट होते है वो सांकरा लायन 1 को मिलते है।कई बार ऐसा होता है कि सांकरा लायन 1 सांकरा थाना क्षेत्र में इवेंट में होता है, और बसना का इवेंट भी मिलता है तो ऐसी विकट स्थिति में भी सांकरा लायन 1 तेजी व फुर्ती का परिचय देते हुए बसना के इवेंट को भी रिसीव करता है। और कोई बड़ी दुर्घटना होने से रोकता है । सांकरा लायन 1 की तेजी फुर्ती की पूरे जिले में चर्चा है, इनकी तत्परता व कार्यशैली की हर जगह तारीफ हो रही है