नया रायपुर में विशाल सतनाम शोभायात्रा निकाली गई

नया रायपुर में विशाल सतनाम शोभायात्रा निकाली गई     
  छत्तीसगढ़ महिमा आरंग। 13 दिसंबर 2021, गुरू पर्व दिसंबर माह प्रारंभ होते ही छत्तीसगढ़ के महान संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की सतोपदेश अमृत वाणी को जन - जन तक पहुंचाने सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित सतनाम पंथ समुदाय द्वारा किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में जिला रायपुर के नवा रायपुर के विभिन्न स्थानों पर धर्मगुरू खुशवंत साहेब प्रदेशाध्यक्ष अखिल भारतीय सतनाम सेना गुरूद्वारा भंडारपुरी धाम के सानिध्य में विशाल सतनाम शोभायात्रा 12 दिसंबर 2021 को निकाली गई।
  सात ध्वजा वाहक के रूप में संतराम सतनामी, जगमोहन बंजारे, संजय सतनामी, हीरादास घृतलहरे,आदि थे। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. शिवकुमार डहरिया नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री, अध्यक्षता माखन कुर्रे जिला पंचायत सदस्य,विशिष्ट अतिथि यशवंत टंडन धर्मगुरू प्रतिनिधि, श्रीमती मधु विकास टंडन जनपद पंचायत सदस्य, देवराज जांगड़े जनपद पंचायत सदस्य, सुजीत कुमार घिंदौडे अध्यक्ष सरपंच संघ  नवा रायपुर सरपंच ग्राम पंचायत नवागांव (खपरी), छन्नू कोशले सरपंच ग्राम पंचायत कायाबंधा,
श्रीमती प्रेमिन विजय मार्कण्डेय सरपंच ग्राम पंचायत रिको, रामजी घिंदौडे उप सरपंच ग्राम पंचायत नवागांव खपरी, शत्रुधन राट्रे, भुखन घिंडौदे, लेखराम घिंदौडे, छबि घिंदौडे सामाजिक कार्यकर्ता मुख्य रहे। 
विशाल सतनाम शोभायात्रा राजशाही डीजे धुमाल बग्गी के साथ सुबह 10 बजे से ग्राम कायाबांधा आगमन होते बरौदा, चीचा, नवागांव,परसदा, पलौद, कुहेरा, कोटराभाठा, सेक्टर - 13, चांदनी चौक, सतनाम चौंक, सेक्टर 22, से 27 और सेक्टर 29 बालको चौंक से होते हुए ग्राम खपरी में समापन हुआ।
सतनाम शोभा यात्रा में पंथी नृत्य अखाड़ा करतब दिखाते हुए लोग उत्साहित होते दिखाई दे रहे थे। 
जिसमें संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी और सतनाम के जयकारे लगाते हुए संत समाज की गरिमा मय उपस्थिति में लोग उत्साहित दिखे।
जगह - जगह स्वेत ध्वज वाहक और धर्मगुरु अतिथियों का श्रीफल भेंट कर पुष्प माला से स्वागत सत्कार किया जाता रहा।
राजमहंत तुलसी राम घिंदौडे,सचिव घनश्याम दास घिंदौडे का विशेष योगदान सहयोग रहा।