मंत्री डॉ.डहरिया ने जनदर्शन में आम जनों की समस्याओं को सुना

 मंत्री डॉ.डहरिया ने जनदर्शन में आम जनों की समस्याओं को सुना

 छत्तीसगढ़ महिमा आरंग। 7 दिसंबर 2021, छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया ने अपने शासकीय आवास पर जनदर्शन कार्यक्रम में आमजनों से भेंट की।     डॉ.डहरिया को लोगों ने विभिन्न कार्यों, मांग एवं समस्याओं के संबंध में बताया तथा आवेदन भी दिए। डॉ.डहरिया ने लोगों सेे उनकी समस्याओं के बारे में गंभीरता से बात की और निराकरण का भरोसा दिलाया।गौरतलब है कि डॉ.डहरिया के साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से जन प्रतिनिधि एवं आमजन मिलने आते हैं एवं अपने क्षेत्र के विकास कार्यों, समस्याओं के बारे में उन्हें अवगत कराते हैं तथा आवेदन भी देते हैं।