कुंभकरण की नींद से जागे शासन-प्रशासन गड्ढे युक्त व जर्जर सड़क के रिपेयरिंग कार्य में पकड़ी गति- अशवंत तुषार साहू जी
महासमुन्द विधानसभा के अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत तुमगांव से महासमुंद जिला को जोड़ने वाली गड्ढे युक्त व जर्जर सड़क के लंबे समय से रिपेयरिंग का मांग किसान नेता अशवंत तुषार के द्वारा सोशल मीडिया व न्यूज़पेपर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया माध्यम से अक्टूबर माह में मांग उठाया गया था l गृह मंत्री व पीडब्ल्यू विभाग को पत्र लिखकर निवेदन किया गया था l कुंभकरण की नींद में सोए हुए शासन प्रशासन को पत्र के माध्यम से सूचित किया जाने के बाद लंबे अरसे दिसंबर माह को सरायपाली बसना के आखिरी छोर महासमुंद जिला को मिलाने वाली गड्ढे युक्त जर्जर सड़क नगर पंचायत तुमगांव से महासमुंद जिला को जाने वाली सड़क का रिपेयरिंग कार्य प्रारंभ किया गया है l किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने गृहमंत्री व पीडब्ल्यूडी विभाग को धन्यवाद व आभार व्यक्त किया l