आनन-फानन में अछोला मंडी से डाटा भोरिंग मंडी भेजा गया - किसान नेता अशवंत तुषार साहू जी
महासमुन्द विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम अछोली के ग्राम वासियों के द्वारा लिखित में शिकायत बनाकर पहुंचे किसान नेता अशवंत तुषार साहू के पास ग्राम वासियों के द्वारा की शिकायत में लिखा गया था | धान विक्रय केंद्र भोरिंग में है जिसे यथावत रखने कृपा करें |
अछोली के किसान अपना धान को भोरिंग उप मंडी केंद्र में लगभग 10 वर्षों से बिक्री करते आ रहा है | वर्तमान में नवीन बिक्री केंद्र अछोला कर दिया गया है | जिस पर ग्राम अछोली के धान बिक्री की सुविधा को देखते हुए उपयुक्त नहीं है |
इस लिए मैं ने महानुभव से निवेदन है कि ग्राम वासी के अनुरोध को स्वीकार करने करते हुए | भोरिंग बिक्री केंद्र में ही धान बिक्री हेतु अनुमति देने का कृपया करें |
यह आवेदन को लेकर किसान नेता अशवंत तुषार के साथ ग्रामीण जन डीप्टी कलेक्टर नेहा कपूर से मिलकर अपनी बात को रखा | कलेक्टर महोदय ने किसान नेता तुषार साहू व ग्राम वासियों के सामने नोडल अधिकारी को तत्काल फोन कर आनन-फानन में अछोला भेजा गया डाटा को भोरिंग वापस करने को कहा जिससे किसान नेता अशवंत तुषार व ग्रामवासी खुश होकर डिप्टी कलेक्टर नेहा कपूर का धन्यवाद आभार व्यक्त किया |