बुनकर सदस्यों द्वारा उत्पादित वस्त्र देखकर तारीफ की और खरीदी हेतु निर्देशित किया
छत्तीसगढ़ महिमा महासमुंद। 5 दिसम्बर 2021, ग्रामोद्योग विभाग के प्रमुख सचिव एवं जिला प्रभारी सचिव श्रीमती मनिंदर कौर द्विवेदी ने महासमुंद जिले के बसना विकास खण्ड के ग्राम भंवरपुर में जागृति बुनकर सहकारी समिति का अवलोकन एवं निरीक्षण किया। जागृति समिति को हथकरघा कलस्टर के लिए वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली को प्रस्ताव भेजा गया है। इस समिति में 162 बुनकरों को योजना अनुसार विभिन्न मदों में लाभ मिलेगा जैसे हथकरघा संवर्धन सहायता अंतर्गत हाथकरघा, डाबी, ताना मशीन, सहायक उपकरण आदि, लाइटिंग यूनिट, डांईग यूनिट, वार्प यूनिट, वर्कशेड आदि कलस्टर के हितग्राहियों को दिया जाएगा। इस अवसर पर कलेक्टर श्री डोमन सिंह, संचालक ग्रामोद्योग सुधाकर खलखो, जिला पंचायत के सीईओ एस. आलोक, एसडीएम श्रीमती नम्रता जैन, संयुक्त संचालक बी.पी.मनहर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। प्रमुख सचिव श्रीमती मनिंदर कौर द्विवेदी ने भंवरपुर में जागृति बुनकर सहकारी समिति के सदस्यों द्वारा बनायी गई वस्त्र सामग्री साड़ियों और सलवार सूट देखकर उनकी तारीफ की। उन्होंने साड़ियों, कपड़े तथा बनाए गए अन्य वस्त्रों को राज्य के हाथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ रायपुर एवं बिलासा एम्पोरियम में खरीदी करने के निर्देश दिए। प्रमुख सचिव ने समिति के आस-पास के घरों में जाकर बुनकरों द्वारा बनाए जा रहें वस्त्रों को भी देखा। उन्होंने बुनकरों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि सामाजिक, आर्थिक विकास में हथकरघा बुनकरों का अच्छा योगदान है। हाथ करघा बुनकरों और श्रमिकों को अधिक से अधिक अवसर देकर उन्हें सशक्त बनाया जाए। महिला सशक्तिकरण में हथकरघा कार्य की महत्वपूर्ण भूमिका है।