भिलाई 7694085811
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करें
*3 दिसंबर 2021 को अंतर्राष्ट्रीय दिब्यांग दिवस पर सेल भिलाई इस्पात संयंत्र अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति नि:शक्त महिला एवं अन्य पिछड़ा वर्ग एसोसिएशन के तत्वावधान मे सेल भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत कुल 17 दिब्यांग कार्मिकों का कई विभागों में कार्यरत कार्मिकों से मिलकर विभागीय अधिकारी की उपस्थिति में दिब्यांगो को गुलाब के फूल से स्वागत कर और शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किए। और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपनी ढेर सारी शुभकामनाएं दी है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेल भिलाई इस्पात संयंत्र टाउनशिप सिविल विभाग के एजीएम श्री बसंत साहू ने सेक्टर 4 डिविजन आफिस में कार्यरत दिब्यांग कार्मिकों का स्वागत गुलाब के फूल से करते हुए शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किए हैं। और दिब्यांग कार्मिकों के अच्छे कार्यों की सराहना की है। सिविल में कार्यरत श्री पीलालाल पाल जो उनके दोनो आंख में बिल्कुल नही दिखता है। और उन्होंने कुर्सी को तांत की रस्सी से बहुत फास्ट बिन लेते है। और इसी प्रकार से अनुभाग अधिकारी श्रीमती टी. शांति ने अपने दोनो पैर पर नकली पैर से भी ड्यूटी समय पर आकर आफिस कार्य को बहुत अच्छे से करने की सराहना की गई है। कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष आर डी कोरी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र में अनेक विभागो में कार्यरत कार्मिकों के अलावा कार्यालय 15बी/15/4 में कुल सम्मान पाने वाले 17 कार्मिकों को सम्मानित किए और अपनी ढेर सारी शुभकामनाए दी है। और निर्णय लिए है की आगे सभी दिब्यांग कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा। कार्मिकों को सम्मानित करने का कार्यक्रम जारी रहेगा। श्रमिक नेता आर डी कोरी ने सेल भिलाई इस्पात संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज श्री अनिर्बान दासगुप्ता साहब के दिब्यांग कार्मिकों के साथ समस्त कार्मिकों और भिलाई इस्पात संयंत्र हित में अब तक बहुत ही अच्छा और सराहनीय कार्य करने की सभी ने एक स्वर में सराहना की है। आज सेल भिलाई इस्पात संयंत्र देश में सर्वश्रेष्ठ है। इस अवसर पर विशेष रूप से कार्मिक उपस्थित होकर सम्मान पाने वाले कार्मिक एवं समाज सेवी श्री प्रशांत कुमार क्षीरसागर, डॉ पन्नालाल मैरिसा, संतोष कुमार वर्मा, लक्ष्मीकांत शिर्के, हरीश कोसरे, बी कोरलैया, समीर जोशी, अभिषेख जोशी, रवि, लखेंद्र साहू, शंकर दास, सतीशचंद, नेहा, प्रेरणा मेश्राम,रोहित कुमार वर्मा, नंदेश, सुखीराम देवांगन, अजय डागा, रेखा शर्मा, मनहरन, श्रीमती इंदिरा, जुगलू, टेमस इत्यादि शामिल है।*
*3 दिसंबर 2021 को अंतर्राष्ट्रीय दिब्यांग दिवस पर सेल भिलाई इस्पात संयंत्र अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति नि:शक्त महिला एवं अन्य पिछड़ा वर्ग एसोसिएशन के तत्वावधान मे सेल भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत कुल 17 दिब्यांग कार्मिकों का कई विभागों में कार्यरत कार्मिकों से मिलकर विभागीय अधिकारी की उपस्थिति में दिब्यांगो को गुलाब के फूल से स्वागत कर और शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किए। और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपनी ढेर सारी शुभकामनाएं दी है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेल भिलाई इस्पात संयंत्र टाउनशिप सिविल विभाग के एजीएम श्री बसंत साहू ने सेक्टर 4 डिविजन आफिस में कार्यरत दिब्यांग कार्मिकों का स्वागत गुलाब के फूल से करते हुए शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किए हैं। और दिब्यांग कार्मिकों के अच्छे कार्यों की सराहना की है। सिविल में कार्यरत श्री पीलालाल पाल जो उनके दोनो आंख में बिल्कुल नही दिखता है। और उन्होंने कुर्सी को तांत की रस्सी से बहुत फास्ट बिन लेते है। और इसी प्रकार से अनुभाग अधिकारी श्रीमती टी. शांति ने अपने दोनो पैर पर नकली पैर से भी ड्यूटी समय पर आकर आफिस कार्य को बहुत अच्छे से करने की सराहना की गई है। कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष आर डी कोरी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र में अनेक विभागो में कार्यरत कार्मिकों के अलावा कार्यालय 15बी/15/4 में कुल सम्मान पाने वाले 17 कार्मिकों को सम्मानित किए और अपनी ढेर सारी शुभकामनाए दी है। और निर्णय लिए है की आगे सभी दिब्यांग कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा। कार्मिकों को सम्मानित करने का कार्यक्रम जारी रहेगा। श्रमिक नेता आर डी कोरी ने सेल भिलाई इस्पात संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज श्री अनिर्बान दासगुप्ता साहब के दिब्यांग कार्मिकों के साथ समस्त कार्मिकों और भिलाई इस्पात संयंत्र हित में अब तक बहुत ही अच्छा और सराहनीय कार्य करने की सभी ने एक स्वर में सराहना की है। आज सेल भिलाई इस्पात संयंत्र देश में सर्वश्रेष्ठ है। इस अवसर पर विशेष रूप से कार्मिक उपस्थित होकर सम्मान पाने वाले कार्मिक एवं समाज सेवी श्री प्रशांत कुमार क्षीरसागर, डॉ पन्नालाल मैरिसा, संतोष कुमार वर्मा, लक्ष्मीकांत शिर्के, हरीश कोसरे, बी कोरलैया, समीर जोशी, अभिषेख जोशी, रवि, लखेंद्र साहू, शंकर दास, सतीशचंद, नेहा, प्रेरणा मेश्राम,रोहित कुमार वर्मा, नंदेश, सुखीराम देवांगन, अजय डागा, रेखा शर्मा, मनहरन, श्रीमती इंदिरा, जुगलू, टेमस इत्यादि शामिल है।*