
बेजा कब्जा करने वाले सरकारी अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच की होगी कार्यवाही – श्री जैन कलेक्टर
रिकार्ड दुरूस्त करने में लापरवाही पर कलेक्टर श्री जैन ने कहा समय- सीमा में हो राजस्व मामलों का निराकरण राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन श्रमिक सहायता योजना के तहत जिले में 17759 आवेदन प्राप्त चिटफण्ड कम्पनियों के विरूद्ध और तेज होंगे कार्यवाही
छत्तीसगढ़ महिमा बलौदाबाजार, 24 दिसम्बर 2021, कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व विभाग के काम-काज की समीक्षा किया। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर बेजा कब्जा करने वाले शासकीय कर्मचारियों के विरूद्ध विभागीय जांच की कार्यवाही जाएगी। जिला कार्यालय द्वारा इसकी सूची तैयार कर राज्य सरकार को भेजा जाएगा। कलेक्टर श्री जैन ने सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आदेश के बावजूद लंबे समय तक रिकार्ड दुरूस्त नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर किया है। उन्होंने अभियान चला कर इन सभी का रिकार्ड दुरूस्त करने के सख्त निर्देश दिए हैं। बैठक में अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता सहित मुख्यालय में पदस्थ डिप्टी एवं संयुक्त कलेक्टर तथा सभी एसडीएम,तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार, एएसएलआर उपस्थित रहे थे।