विनोद चंद्राकर ने अपने क्षेत्र के ग्राम जलकी, छापोराडीही में विभिन्न निर्माण विकास कार्यों का भूमि पूजन किया।
छत्तीसगढ़ महिमा महासमुंद। 24 दिसंबर 2021, विनोद सेवन लाल चंद्राकर महासमुंद विधायक एवं संसदीय सचिव ने अपने क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जलकी में नल जल योजना तहत पानी टंकी निर्माण, सी सी रोड व नाली निर्माण कार्य और ग्राम छपराडीही में भी नल जल योजना तहत 77 लाख रूपए की लागत से पानी टंकी निर्माण कार्य और सामुदायिक भवन निर्माण 5 लाख रूपए, व नाली निर्माण हेतु राशि 1.5 लाख रूपए की विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
ग्रामीण जनों की मूलभूत सुविधाओं को लेकर उनके मांग पर जनहित कल्याणकारी शासन प्रशासन के योजनाओं के तहत पेय जल व्यवस्था करने नल जल योजना से पानी टंकी निर्माण, आवागमन हेतु कांक्रीटीकरण रोड निर्माण पानी निकास के लिए नाली निर्माण, सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित संचालित कराने सामुदायिक भवन निर्माण विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान करते हुए उन्होंने भूमि पूजन कर विकास कार्यों की सौगात दिया। श्री चंद्राकर द्वारा उक्त दोनों ग्राम में निर्माण विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान कर विकास कार्यों की सौगात देने पर वहां के ग्राम वासियों ने उन्हे धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अभार व्यक्त किया है।
महासमुंद विधायक एवं संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चंद्राकर निरंतर अपने क्षेत्र में आम जनता के बीच उनके समस्याओं को लेकर विशेष पहल करने दुख सुख और विभिन्न गतिविधियों कार्यक्रमो में सहभागिता निभाते हुए तत्पर रहते हैं।
उनके जमीनी स्तर से जुड़े हुए कार्यों को लेकर क्षेत्र के आम जनता में हर्ष व्याप्त हैं।