डायल 112 की टीम आप लोगों के लिए वरदान साबित होने लगे
डायल 112 ने मानसिक रूप से रोगी युवती को सकुशल घर पहुंचाया
सरायपाली
छत्तीसगढ़ महिमा
शंकर लहरे7694085811
c4 की सूचना मिलने पर बिना देरी किये 112 की टीम प्रह्लाद पेट्रोल पंप तिवारी ढाबा सरायपाली के पास पहुची जहा बताया जा रहा है एक युवती जिसकी आयु लग भग 16 से 17 वर्ष के आस पाश होगी जो अपने घर से बिना बताए निकल गई थी जिसे पूछ ताछ करने पर अपने घर का सही सही पता नही बता पा रही थी और 112 कि टीम द्वारा बार बार पूछने पर अलग अलग क्षेत्र एवं गांव का पता बता रही थी काफी देर तक यह सिलसिला चलता रहा तभी आस पास के लोगो से पूछ ताछ करने पर
एक ब्यक्ति से सम्पर्क हुवा जिससे युवति के घर का सही पता एवं मोबाइल नम्बर बताया तबी बिना देरी किये मैके पर सराईपाली थाना प्रभारी सिंघम आशीष वासनिक जी ने युवति के परिजनों एवं घरवालो से सम्पर्क कर सूचना पहुचाई इसी बीच युवती के पिता सहदेव निषाद ने बताया कि मेरी बेटी तमन्ना निषाद जिसकी उम्र 16 से 17 वर्ष है जो ग्राम भगत देवरी थाना साकरा की है मेरी बेटी मानसिक और दिमागी रूप से मेंटल हो गई है जो बिना बताए घर से चली गई है
112 की टीम ने पता पूछा और बिना देरी किये युवती के गांव जाकर उसे घर पाहुचाय और माता-पिता को सुपुर्द किया जिसमे आरक्षक क्रमांक 874 विजय कुमार चालाक सचिन प्रधान को परिजनों ने धन्यवाद कहा
उक्त जानकारी
*Son Of Chhattisgarh :- जर्नलिस्ट (पत्रकार ) राजू किर्ती चौहान* द्वारा