विधायक उत्तरी जांगड़े के कर कमलों से दीपावली पर्व पर D M Official you tube channel का हुआ शुभारंभ।
दिनेश मिरी ( बरमकेला ) के सुमधुर स्वर में प्रथम गाना हुआ रिलीज
छत्तीसगढ़ महिमा कोसीर/ सारंगढ़। 4 नवंबर 2021, बरमेकला विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम देवगांव निवासी, शा.प्रा.शा.डूमरसिंहा में सहायक शिक्षक के रूप में कार्यरत दिनेश मिरी के स्वर में उनके you tube चैनल DM ऑफिसियल का शुभारंभ व प्रथम गाना मोर पिरित के मैना का रिलीज क्षेत्रीय विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े के कर कमलों से 3 नवंबर 2021 को किया गया। विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े एवं जिलाध्यक्ष को दीपोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। उनके द्वारा भी समस्त उपस्थित सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। गायक दिनेश मिरी द्वारा लोगों से अपील एवं निवेदन किया गया है कि गाना को जरूर सुनें एवं लाइक, शेयर व सब्सक्राइब कर आशीर्वाद प्रदान करें। आज के इस शुभारंभ के पावन बेला में अरुण मालाकार (अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ ) ,जनपद उपाध्यक्ष सारंगढ़ गनपत जांगड़े,विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी लहरे ,छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिला सचिव धनीराम पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत पण्डा, सचिव राजेश साहू, रमेश मालाकार, पवन पटेल, नन्दकिशोर पटेल व वेदराम साहू ( गायक ) उपस्थित हुए।