मंत्री श्रीमती भेंडिया ने महिला समूहों द्वारा संचालित ‘‘बालोद बाजार‘‘ से खरीदी विभिन्न सामग्रियां
छत्तीसगढ़ महिमा बालोद। 4 नवम्बर 2021,महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया को बालोद जिले के ग्राम सिवनी में बालोद- झलमला मुख्य मार्ग के किनारे महिला स्व सहायता समूहों द्वारा संचालित ‘‘बालोद बाजार‘‘ पहुंची। वहां उन्होंने हैण्डलूम, मिट्टी शिल्प, बांस शिल्प, ग्रोसरी दुकान का अवलोकन किया। उन्होंने ‘‘बालोद बाजार‘‘ की दुकान से स्वसहायता समूहों द्वारा निर्मित चादर, टावेल, साड़ी, मिट्टी शिल्प सामग्री, मिट्टी के दीये, मिर्च का आचार, नींबू का आचार, गरम मसाला, बिस्कुट आदि सामग्रियां खरीदी। श्रीमती भेंडिया ने महिला समूहों द्वारा निर्मित सामग्रियों की सराहना की। इस अवसर पर कलेक्टर जनमेजय महोबे, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ रेणुका श्रीवास्तव सहित जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित थे।