कोविड टीकाकरण कार्यक्रम
कलेक्टर ने की ‘हर घर दस्तक अभियान‘ की समीक्षा
छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर। 23 नवम्बर 2021, कलेक्टर सौरभ कुमार ने कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक लेकर ‘हर घर दस्तक अभियान‘ की समीक्षा की।
कलेक्टर ने केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम की विकासखंडवार समीक्षा की। उन्होंने टीकाकरण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए तथा छूटे हुए सभी हितग्राहियों को टीका लगाने हेतु प्रेरित करने को कहा।
उन्होंने इसके लिए तय निर्धारित लक्ष्य की रणनीति बनाकर पूरा करने को कहा।
इस अवसर पर नगर निगम रायपुर के आयुक्त प्रभात मलिक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मयंक चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मीरा बघेल, नगरीय निकायों, जनपद तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।