कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के हाथों हुआ जायसी फ्यूल्स का शुभारंभ
छत्तीसगढ़ महिमा मस्तुरी। 7 नवंबर 2021, मोहन मरकाम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का प्रेमचंद जायसी पूर्व लोक सभा जांजगीर चांपा प्रत्याशी ने आत्मीय स्वगात किया। श्री मरकाम ने संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी और बाबा साहब डॉ.भीम राव अंबेडकर की छाया चित्र में फूल माला अर्पण की।
उसके बाद स्वयं अपने गाड़ी में मोहन मरकाम ने पेट्रोल डाल कर जायसी फ्यूल्स का उदघाटन किया। वहां उपस्थित जन सैलाब द्वारा आयोजित कार्यक्रम मंच मे जय सतनाम के नारा गूंज उठा। मंच के माध्यम से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करते हुए कहा इस बार हर हाल में जितना है मस्तूरी विधानसभा चुनाव को।
विधान सभा क्षेत्र मस्तूरी मुख्यालय से 2 किलोमीटर की दूरी पर पूर्व दिशा की ओर जायसी फ्यूल्स ग्राम पेन्ड्री में नए पेट्रोल पंंप की उदघाटन के उपलक्ष्य में आयोजन और उद्घाटन समारोह रखा गया था। जिसमें मोहन मरकाम अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी, सुश्री शकुंतला साहू कसडोल विधायक एवं संसदीय सचिव, हृदय अनंत लोक कलाकार, पीयूष कोसरे युवा कांग्रेस नेता सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं और आस पास क्षेत्र के ग्रामीण जन विभिन्न स्थानों से सर्व समाज के लोगों का आगमन मस्तूरी विधानसभा के ग्राम पेन्ड्री में हुआ। ग्राम पेन्ड्री में नए पेट्रोल पम्प खुलने से आस पास के क्षेत्रों के लोगों को अब दूरी तय करना नही पड़ेगा और हर समय आम लोगो को सुविधाएं मिल पाएगी। नए पेट्रोल पम्प खुलने से आस पास के क्षेत्रों में भी भारी हर्षोल्लास है। वही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम का मस्तूरी आगमन पर क्षेत्र के दरीघाट फोर लेन पर दिलीप लहरिया पूर्व विधायक मस्तुरी ने स्वागत किया। सभी ने प्रेमचंद जायसी को उनके द्वारा जायसी फ्यूल्स पेट्रोल पंप संचालित होने पर उन्हे हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।