रामपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम में चंद्रदेव प्रसाद राय शामिल हुए
छत्तीसगढ़ महिमा बिलाईगढ़। 7 नवंबर 2021, विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत करबाडबरी के आश्रित ग्राम रामपुर में छ.ग सुपर स्टार कुमार गब्बर व मुस्कान साहू स्टार नाईट लोक कला मंच की आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय शामिल हुए। श्री राय ने छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति उत्सव कार्यक्रम आयोजन करने पर समस्त ग्राम वासियों और उपस्थित आस पास गांव के विभिन्न ग्रामीण जनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार सुपर स्टार कुमार गब्बर और मुस्कान साहू की मधुर गीतों ने दर्शकों की बीच समा बांधी। कार्यक्रम में उपस्थित लोग कुमार गब्बर और मुस्कान साहू की मनमोहक प्रस्तुति गीत नृत्य के प्रति उत्साह पूर्वक रात्रि कालीन प्रारंभ से सुबह तक देख सुन कर झूमते हुए खुश नजर आए। सफल कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का सरपंच मुकेश साहू ने दिल से आभार जताया।
इस अवसर पर रामपुर से शिक्षक रामदास जांगड़े, याद राम हिरवानी शिक्षक छपोरा, विक्रांत साहू जिला पंचायत सदस्य, द्वारिका देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत बिलाईगढ़, भागवत साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बिलाईगढ़, सहित विभिन्न स्थानों से पहुंचे जन प्रतिनिधि वरिष्ठ नागरिक गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।