श्रीराम अर्श पंजाब को स्व.राकेश सोनी स्मृति गुरू घासीदास राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किये जायेंगे
छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर। 30 नवंबर 2021, पंजाब सरकार के जनसम्पर्क अधिकारी, लेखक, साहित्यकार एवं समाज सेवी श्रीराम अर्श को स्व.राकेश सोनी स्मृति गुरू घासीदास सम्मान से पंचषील आश्रम झडोदागांव दिल्ली में सम्मानित किया जायेगा। भारतीय दलित साहित्य अकादमी नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. लसोहनपाल सुमनाक्षर ने जानकारी दिया है कि अकादमी की अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 11 दिसम्बर 2021 को समय प्रातः 11 बजे पंचशील आश्रम झडोदागांव दिल्ली में आयोजित की जा रही है।
डाॅ.जे.आर.सोनी पूर्व अपर आयुक्त नगर पालिक निगम रायपुर एवं पूर्व अध्यक्ष गुरू घासीदास शोधपीठ, प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति,गुरू घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के महासचिव, छत्तीसगढ राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के कार्यकारी अध्यक्ष ने बताया कि अपने सुुपुत्र स्व.राकेश सोनी युवा फिल्म निर्देशक लोक कलाकार बहुमुखी प्रतिभा सम्पन्न व्यक्तित्व के स्मृति में प्रतिवर्ष हिन्दी साहित्य एवं छत्तीसगढ़ी कला,संस्कृति, संगीत, साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले को प्रदान किया जाता है।