जनदर्शन से प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण करेंः कलेक्टर

    जनदर्शन से प्राप्त आवेदनों का 
प्राथमिकता से निराकरण करेंः कलेक्टर  
 छत्तीसगढ़ महिमा रायपुर। 30 नवम्बर 2021,      जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में कलेक्टर सौरभ कुमार ने जिले के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों से रूबरू होते हुए उनकी विभिन्न मांगों और शिकायतों को सुना तथा प्राप्त आवेदनों का गंभीरता से त्वरित निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।   
  जनदर्शन में कुल 45 आवेदन प्राप्त हुआ।
जनदर्शन में शहीद चंद्रशेखर वार्ड निवासी दिव्यांग गजेन्द्र साहू को तत्काल ईलेक्ट्रकिल ट्राई सायकल प्रदान किया। आरंग विकास खंड के ग्राम ओड़का के ग्रामीण बाबू लाल मारकण्डे,गोगांव की श्रीमती कल्याणी दुबे ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान,ग्राम पंचायत मानिकचौरी के ग्रामीणों ने धान उपार्जन केन्द्र पहुंच मार्ग का डामरीकरण,ग्राम सलौनी की तोरण बाई जांगड़े ने वृद्धा पेंशन,आवास एवं निराश्रित पेंशन,तिल्दा विकास खंड के ग्राम खौना के सरपंच ने अवैध कब्जा हटाने, ग्राम अकोली के सुरेश दीवान ने आबादी जमीन की बिक्री पर रोक लगाने, हीरा नगर के विजय लेंझारे ने सार्वजनिक रास्ता को अतिक्रमण से मुक्त करने,बिरगांव की सावित्री पाल ने विकलांगता पेंशन दिलाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर सौरभ कुमार ने जनदर्शन में प्राप्त सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है।