जिला शिक्षाधिकारी एवं जिला आयुक्त स्काउट के मार्गदर्शन में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई

 जिला शिक्षाधिकारी एवं जिला आयुक्त स्काउट के मार्गदर्शन में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई 
 छत्तीसगढ़ महिमा बिलासपुर। 4 नवंबर 2021, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त एवं संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चन्द्राकर एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार जिला शिक्षाधिकारी एवं जिला आयुक्त स्काउट एस.के.प्रसाद के मार्गदर्शन में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती शैलेष पाण्डेय बिलासपुर विधायक के मुख्य आतिथ्य, राज्य आयुक्त गाइड डॉ.उषा किरण बाजपेई की अध्यक्षता एवं डॉ.एल.मढ़रिया, राज्य संगठन आयुक्त स्काउट सी.एल. चन्द्राकर, एल्डर मेन नगर निगम बिलासपुर काशी राम रात्रे,सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट भूपेन्द्र शर्मा, प्राचार्य सचिन शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में मनाई गई। सरदार पटेल की जयंती 31 अक्टूबर 2021 को विगत दिनों भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ जिला संघ बिलासपुर के द्वारा बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रोवर रेंजर के द्वारा विशाल रैली, कलर पार्टी का आयोजन भी किया गया साथ ही साथ रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम, सर्वधर्म प्रार्थना भी की गई। मुख्य अतिथि शैलेश पांडे ने बच्चों से विशेष रूप से बात कर सरदार वल्लभ भाई पटेल के विषय में प्रकाश डाला। छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री टी. एस.सिंहदेव भी जुड़े और बच्चों को उन्होंने शुभकामनाएं दी। बच्चों ने भी श्री सिंहदेव बाबा साहब को जन्म दिवस की शुभकामनाएं दिए। इस कार्यक्रम को जिला संगठन आयुक्त स्काउट विजय यादव, जिला संगठन आयुक्त गाइड -श्रीमती बीना यादव, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट चितरंजन राठौर, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड श्रीमती - माधुरी यादव ने संबोधित किया। इस कार्यक्रम पर डॉ. रामननंद यादव, लक्ष्मण रजक स्काउट मास्टर, डॉ.भूपेंद्र धर दीवान रोवर लीडर, डॉ.प्रदीप कुमार रोवर लीडर, श्रीमती पुष्पा शर्मा गाइडर, रेंजर अलमास बनो, अनामिका बंजारे, मुस्कान मैत्री, जिला युवा समिति अध्यक्ष - महेन्द्र बाबू टण्डन, जिला युवा समिति उपाध्यक्ष - निशा साहू , स्वामी विवेकानंद ओपन रोवर क्रू,सुभाष चंद्रा बोस ओपन क्रू, इत्यादि ने विशेष रुप से सहयोग किया।