मितानिन दिवस के अवसर पर मितानिनों को किया गया सम्मानित
प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा
सरायपाली विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत आंवलाचक्का में मितानिन दिवस के अवसर पर मितानिन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मितानिन बहनों को शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत आंवलाचक्का के सरपंच मोहरसाय यादव उपसरपंच सुरोतीलाल लकड़ा सचिव धरमसिंह सिदार ने समर्पण भाव से लोगों की सेवा में समर्पित रहने वाले समस्त मितानिन बहनों को मितानिन दिवस के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कोरोना काल में क्वारोंटाइन सेंटर एवं वैक्सीनेशन के कार्यों में मितानिनों के योगदान को सराहा गया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिया, सभी मितानिन बहनों को अगामी दिनों में भी हमेशा सहयोग की भावना बनाये रखने एवं शासन के महत्वपूर्ण व जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल संचालन में लोगों को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया, सम्मान समारोह में टीकेलाल साव, महारथी चौहान पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता मोहित जलक्षत्री, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती प्रमिला टंडन, बुद्धूराम यादव, योगेन्द्र सिदार, उपस्थित रहे! सम्मानित मितानिनों में श्रीमती शांति पटेल, श्रीमती चारबाई सिदार, श्रीमती चन्द्रिका दीवान, श्रीमती सेवती साखरे, श्रीमती रुकमणी मानिकपुरी, श्रीमती पदमा ताण्डी को सम्मान किया गया!