ग्राम पदमपुर में टीकाकरण महा अभियान में 210 लोगों ने वैक्सीनेशन लगवाएं।
छत्तीसगढ़ महिमा मुंगेली। 28 नवंबर 2021, जिला मुख्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायत पदमपुर में टीकाकरण महा अभियान मे 124 लोगों ने पहला डोज और 86 लोगों ने दुसरा डोज़ लगवाया टोटल 210 लोगों ने वैक्सीनेशन के इस महाकुंभ में डुबकी लगाकर महा अभियान को सफल बनाने में विनय कुमार यादव उप सरपंच प्रतिनिधि एवं महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जरहागांव सरपंच गोबिंद मोहले, सचिव टोपेश साहू, गुहीरा गेदले, जागेद, जगराम साहू, संतोष जायसवाल, सशी जायसवाल, सरोज श्रीवास, लिलावती साहू, जय प्रकाश, डी ओ जयसवाल नायक तहसीलदार, उमाकांत जायसवाल स्वास्थ्य विभाग,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मितानिन कोटवार बिहान दल रोजगार सहायक एवं सभी ग्रामवासी के सहयोग से सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।