शासकीय प्राथमिक विद्यालय गोइन्द्रा में संविधान दिवस का आयोजन किया गया।
छत्तीसगढ़ महिमा मुंगेली। 28 नवंबर 2021, जिला अंतर्गत विकास खंड पथरिया के शासकीय प्राथमिक विद्यालय गोइन्द्रा में विगत दिनों 26 नवंबर संविधान दिवस के शुभ अवसर पर संविधान दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के छाया चित्र पर धूप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। साथ में उपस्थित सभी बच्चों एवं शिक्षकों को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई गई। संविधान में प्रदत शक्तियों के बारे में बच्चों को बताया गया और डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संघर्षों के बारे में भी चर्चा किया गया साथ में बच्चों को बताया गया कि कैसे संविधान हमारा बना कितना दिन में संविधान बनकर तैयार हुआ और कब पारित हुआ और कब से संविधान दिवस मनाते आ रहे हैं और यह पूर्णतः संविधान कब से लागू हुआ। इस विभिन्न बिंदुओं पर बच्चों से चर्चा किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षक दिनेश गेंदले, जितेंद्र गेंदले, श्रीमती विनीता गेंदले एवं सुखराम मरकाम एवं सभी बच्चे उपस्थित रहे।