विकास खंड मस्तूरी जिला बिलासपुर को PSC 2020 में नव चयनित अधिकारियों का पुनः मिला सौगात
छत्तीसगढ़ महिमा मस्तुरी। 30 अक्टूबर 2021, छत्तीसगढ़ PSC 2020 के परीक्षा परिणाम में
विक्रांत अंचल ग्राम खम्हरिया का डिप्टी कलेक्टर में और अजय पाटले ग्राम-केंवतरा व राजतिलक भारद्वाज ग्राम-धुर्वाकारी का वाणिज्य कर निरीक्षक (C.T.I. ) के पद पर चयन होने जिले बिलासपुर के विधान सभा क्षेत्र मस्तुरी के लोगों ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया है।
इस तरह से दोनो परीक्षा परिणाम मिला कर अब तक आठ अधिकारी अकेले मस्तूरी विकास खंड से चयनित हुए हैं। उन सभी अधिकारियों को पूरे क्षेत्र वासियों की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई हैं। सभी के लिए प्रेरणा श्रोत विजेंद्र पाटले संयुक्त कलेक्टर को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई है।