छत्तीसगढ़ राज्य उत्सव में बिलासपुर के बांस शिल्पकार मचा रहे हैं धूम

छत्तीसगढ़ राज्य उत्सव में बिलासपुर के बांस शिल्पकार मचा रहे हैं धूम 
 छत्तीसगढ़ महिमा बिलासपुर। 30 अक्टूबर 2021, छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा राज्य उत्सव 2021 में बांस शिल्प का स्टॉल लगाया गया है। जिसमे बांस के सजावटी समान साथ ही बांस का फर्नीचर बेड, डायनिंग टेबल,सोफा का आकर्षक समान उपलब्ध करवा रहे हैं।इस कार्य में महति जिम्मेदारी निभा रहे वरिष्ठ प्रबंधक कुन्दन आडिल एफएमसी बिलासपुर,के अथक प्रयासों से बांस शिल्पकार अपना पहचान बना रहे हैं। 
प्रशिक्षण अधिकारी  कुन्दन आडिल द्वारा बांस प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि स्वालंबन कौशल विकास प्रोग्राम यूरोपियन यूनियन स्विच एशिया सह सिडबी के तहत बांस प्रशिक्षित शिल्पकार के द्वारा बनाये गए समान को तीन दिवसीय छतीसगढ़ राज्य उत्सव प्रदर्शनी में सराहा जा रहा और ऑडर प्राप्त हो रहा है। विगत 3 वर्षो से छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में बांस के प्रोडक्ट का प्रमोशन और अलग-अलग तरह के प्रशिक्षण बांस के कलाकारों को उपलब्ध कराते आ रही है। प्रदर्शनी में प्रमुख रूप से सजावटी समान एवं फर्नीचर उपलब्ध है प्रमुख ट्रेनर द्वारा बांस से कई प्रकार की सामग्री बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है जैसे बेम्बू लाइफ इस्टाईल प्रोडक्ट सजावटी समान एवं फर्नीचर का प्रशिक्षण देते आ रहा है। राष्ट्रीय लेवल के प्रदर्शनी में बांस शिल्पकारो को अपने शिल्प का प्रदर्शन के लिए छतीसगढ़ सरकार द्वारा बिक्री के लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और अन्य संस्थाओ द्वारा लगाये जाने वाले प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।