सरायपाली - तीन दिवसीय सत्संग भजन कीर्तन आयोजन दिव्य ज्योति जागृति संस्थान सरायपाली छत्तीसगढ़ द्वारा ग्राम बिछियां में किया गया है जिसका दूसरा दिन जिसमें श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्यों द्वारा स्वामी मृत्युंजयानंद ने मंच संचालन किया और स्वामी अखिलेशानंद जी द्वारा भजन और सत्संग में स्वामी जी ने भगवान की भक्ति क्या है इस पर प्रकाश डाला ईश्वर को जान लेना ही भक्ति है बिना देखे ईश्वर का ध्यान नहीं किया जा सकता इसलिए हमें ऐसे पूर्ण संत के शरण में जाना पड़ेगा जो हमारे घट के अंदर ईश्वरी ज्योति का दर्शन करा दे ऐसे गुरु को शत-शत नमन है, बिना देखे ध्यान नहीं हो सकता जैसे कि लड़की बिना पति को देखें ध्यान नहीं कर सकती उसी तरह हम सभी लोग ईश्वर का ध्यान बिना देखे नहीं कर सकते यह कार्यक्रम ग्राम बिछियां में श्री अमृत पटेल सरपंच के निवास स्थान पर किया जा रहा है, आरती और भंडारा के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया, जिसमें आसपास के सैकड़ों श्रद्धालुओं एवं भक्तों व प्रेमी जन सत्संग का आनंद ले रहे हैं. कार्यक्रम के आखिरी दिन गुरु की पहचान बताया जायेगा जिसमें आप सभी आमंत्रित हैं |