प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा बलौदाबाजार। 8 अक्टूबर 2021, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के हृदय स्थल महादेव घाट रायपुरा से प्रकाशित छत्तीसगढ़ महिमा के संपादक श्रवण कुमार ने जिले बलौदाबाजार भ्रमण के दौरान वहां के जिले कलेक्टर सुनील कुमार जैन से सौजन्य मुलाकात किया। जिसमें छत्तीसगढ़ के महान संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की जन्म कर्म तपो महिमा दर्शन भूमि गिरौदपुरी धाम की विभिन्न जन समस्याओं मूलभूत निर्माण विकास कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए उन्हें विभिन्न शासन प्रशासन के योजना अंतर्गत पूर्ण करने अवगत कराया।
सत संदेश सत्संग समिति अमृत कुण्ड धाम गिरौदपुरी द्वारा संचालित प्रति वर्ष के द्वितीय रविवार को आयोजित संत समागम सत्संग कार्यक्रम के बारे में बताते हुए वर्तमान कोविड 19 कारण उक्त कार्यक्रम को स्थगित होने की बात कही। साथ ही करुणा माता बांध से चरण कुण्ड तक पहुंच मार्ग सी सी रोड निर्माण कार्य, अमृत कुण्ड पास सतनाम सत्संग भवन निर्माण कार्य, सतलोक कुण्ड निर्माण, अमृत कुण्ड में नवीन जैतखाम निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य, अमृत कुण्ड पास पुल पुलिया की मरम्मत, अमृत कुण्ड से बाघ मांडा होते हुए छाता पहाड़ पांच कुण्ड तिराहा पहुंच मार्ग तक सीढ़ी और सी सी रोड निर्माण विकास कार्यों को आवश्यक रूप से पूर्ण करने की मांग किए। प्रति दिन विभिन्न स्थानों पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश भर और देश विदेश से सर्व समाज के संत श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों पर्यटकों की हजारों की संख्या में आवागमन होने और गिरौदपुरी धाम में विशेष व्यवस्था मूलभूत सुविधाओं विभिन्न गतिविधियों को लेकर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई। इसके अलावा प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा के विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ कार्यालय ग्राम पंचायत परसाडीह वार्ड 2 से 3 के मध्य संचालित जांगड़े मुहल्ले पहुंच मार्ग में जल भराव अधिक पानी निकासी न होने से आवागमन अवरूद्ध होने की बात करते हुए शीघ्र पानी निकासी स्थल सुरक्षित करा वहां नाली निर्माण विकास कार्यों की और विभिन्न सभी परसाडीह की ग्रामीण जन समस्याओं मूलभूत सुविधाओं को लेकर मांग पत्र प्रेषित कर ध्यान आकर्षित कलेक्टर सुनील कुमार जैन को कराए। उक्त ग्रामीण जन समस्याओं को लेकर जनहित में प्रकाशित पत्रिका की प्रति भी उन्हे भेंट किया। जिन्हें तत्काल गंभीरता से लेते हुए सभी ग्रामीण जन समस्याओं को दूर करने हर संभव प्रयास करने की आश्वासन श्री जैन कलेक्टर बलौदाबाजार ने दिए।