मितानिन श्रीमती भगवती जायसवाल के सेवा भाव कार्यो को देख ग्रामीण जन कर रहे सराहना।

मितानिन श्रीमती भगवती जायसवाल के सेवा भाव कार्यो को देख ग्रामीण जन कर रहे सराहना।
      अनिल जांगड़े गौंतरिहा,संवाददाता 
प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा बलौदा बाजार। 7 अक्टूबर 2021, ग्राम रिसदा निवासी श्रीमती भगवती जायसवाल पंचायत प्रतिनिधि होने के साथ - साथ मितानिन के दायित्वों का निर्वहन करते हुए शासकीय योजनाओं की जानकारी लेकर ग्रामीणों के बीच योजनाओं का लाभ लेने प्रेरित कर रही है, साथ ही नि:स्वार्थ भाव से रोगियों का उपचार करवाने अस्पताल पहूंचाती है। यदि पीड़ित व्यक्ति के पास इलाज के लिए पैसे नहीं रहने की स्थिति में स्वयं वहन कर मदद करती हैं, गांव के ही दो कुष्ठ रोगियों को गंभीर हालत में उपचार करवा कर नया जीवन दान दिया है।
 इसी तरह क्षय रोग से पीड़ित अनेक व्यक्तियों को क्षय रोग उन्मूलन के तहत रोगियों को लाभान्वित की है। ऐसे व्यक्ति रोग मुक्त होकर खेती - बाड़ी के कार्यों में लगे हैं। साथ ही घर - घर जा कर गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य पोषण संबंधी जानकारी देना, कोरोना काल में सेनेटाइजर, मास्क एवं राशन उपलब्ध करवाकर ग्रामीणों को राहत पहुंचाने का कार्य भी किए। लोगों की जागरूकता के लिए दीवारों पर नारा लेखन, भूमिहीनों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलवाना, स्वच्छता अभियान चलाना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे महत्वपूर्ण अभियानों से जुड़ी है। श्रीमती भगवती जायसवाल के इन कार्यो को देखकर ग्रामीण मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए नहीं थकते हैं। इसलिए गांव के युवक, युवती, चाची या भाभी कहकर सम्मान के साथ सम्बोधित करते हैं उनके सामाजिक कार्य नारी शक्ति को प्रेरणा देता है।